MI vs SRH, IPL 2025: क्लासेन के 'क्लास' पर 'हिटमैन' का तूफान भारी, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Hitman Rohit Sharma
MI vs SRH, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. मुंबई की आईपीएल 2025 में यह पांचवीं और लगातार चौथी जीत है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगा ली है. 10 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
MI vs SRH, IPL 2025: रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. IPL 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 143 रन ही बना पाई. जिसे रोहित शर्मा की 70 रनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने केवल 3 विकेट खोकर 15.4 ओवर में 146 रन बनाकर हासिल कर लिया. रोहित ने 46 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 छक्के और 8 चौके जमाए. इसके अलावा मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मुंबई की ओर से रयान रिकेल्टन 11, विल जैक्स 22 और तिलक वर्मा नाबाद दो रन बनाए. गेंदबाजी में मुंबई की ओर से दीपक चाहर ने दो, बोल्ट ने 4, बुमराह और कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाए.
क्लासेन का ‘क्लास’ भी हैदराबाद को नहीं दिला पाया जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दो के टीम स्कोर पर ट्रैविस हेड आउट हो गए. उसके बाद टीम को दूसरा झटका 9 के स्कोर पर ईशान किशन के रूप में लगा. फिर जब टीम का स्कोर 13 रन था उस समय अभिषेक शर्मा केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए. नीतीश रेड्डी के रूप में टीम को चौथा झटका लगा. जबकि जब टीम का स्कोर केवल 35 रन था, उस समय अनिकेत वर्मा के रूप में पांचवां झटका लगा. लेकिन उसके बाद विकेटकीपर क्लासेन ने अपने टीम को न केवल 100 रन से पार पहुंचाया, बल्कि सम्मानजनक स्कोर 143 तक पहुंचाया. क्लासेन ने 44 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.
मुंबई की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग
हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में भी दमदार वापसी की है. 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ मुंबई तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई की यह आईपीएल 2025 में पांचवीं और लगातार चौथी जीत है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




