13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: सुरेश रैना की आईपीएल में होगी वापसी, नये अवतार में नजर आयेंगे चिन्ना थाला

चेन्नई के चिन्ना थाला सुरेश रैना आईपीएल 2022 में नयी भूमिका में नजर आने वाले हैं. ऐसी खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज आईपीएल में अपनी नयी पारी खेलने की तैयारी में हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इससे पहले फैन्स के एक अच्छी खबर है. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) की आईपीएल में वापसी होगी. आईपीएल 2022 के लिए हुए ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद फैन्स काफी नाराज थे. फैन्स अपना गुस्सा चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर निकाल रहे हैं.

नयी भूमिका में नजर आयेंगे चिन्ना थाला

इनसाइड स्पोर्ट की खबर के अनुसार चेन्नई के चिन्ना थाला सुरेश रैना आईपीएल 2022 में नयी भूमिका में नजर आने वाले हैं. ऐसी खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज आईपीएल में अपनी नयी पारी खेलने की तैयारी में हैं. सुरेश रैना आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं. खबर ये भी है कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे.

Also Read: Suresh Raina Unsold: पूर्व क्रिकेटर बोले- सुरेश रैना ने धोनी और चेन्नई का विश्वास तोड़ा, खो दी इमानदारी

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन से पहले ही रैना को कर दिया था रीलिज

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई यादगार मैच खेलने वाले सुरेश रैना को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले रीलिज कर दिया था. तब ऐसा माना गया था कि फ्रेंचाइजी उन्हें ऑक्शन में जरूर अपने साथ जोड़ लेगी. लेकिन दो दिनों तक चले ऑक्शन में भी जब उनके नाम की चर्चा भी नहीं हुई, तो फैन्स को भारी गुस्सा आया और सोशल मीडिया पर लगातार चेन्नई और एमएस धोनी को ट्रोल किया जाने लगा. रैना ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था.

हिंदी में कमेंट्री करेंगे रवि शास्त्री

खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री आईपीएल में जब कमेंट्री करेंगे, तो अंग्रेजी में उन्हें बोलते हुए नहीं देखा जाएगा, बल्कि शास्त्री हिंदी में कमेंट्री करेंगे.

सुरेश रैना का आईपीएल करियर

सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाये हैं. जबकि उन्होंने 25 विकेट भी चटकाये. रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel