22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: मोहम्‍मद सिराज बने क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ! विकेट लेने के बाद Siu जश्न मनाते Video वायरल

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने घातक गेंदबाजी की और दो शानदार विकेट चटकाये. सिराज ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाया. इस दौरान उन्होंने मैदान पर जिस तरह से जश्न मनाया, सोशल मीडिया पर तेजी से उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) इस समय पूरे सवाब में है. 26 मार्च से शुरू हुए लीग में अबतक तीन मुकाबले हो चुके हैं. रविवार को पहला डबल हेडर मुकाबला खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. जिसमें 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के धुरंधरों ने आरसीबी के जबड़े से जीत छीन लिया. आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने घातक गेंदबाजी की और दो शानदार विकेट चटकाये. सिराज ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाया. इस दौरान उन्होंने मैदान पर जिस तरह से जश्न मनाया, सोशल मीडिया पर तेजी से उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो स्टाइल में सिराज ने मनाया जश्न

मोहम्मद सिराज ने भानुका राजपक्षे और राज बावा को अपना शिकार बनाया. सिराज ने भानुका को शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया. भानुका उस समय काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे. सिराज ने भानुका को आउट करने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्टाइल में मैदान पर जश्न मनाया. रोनाल्डो जिस तरह से गोल दागने के बाद Siu स्टाइल में जश्न बनाते हैं, ठीक उसी तरह सिराज ने भी विकेट लेने के बाद जश्न मनाया. जश्न मनाते हुए सिराज का वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: Md Siraj On Virat Kohli: मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट, भर आयेंगी आंखें
https://twitter.com/ElitxCR7/status/1508130704726577162

सिराज ने जमकर लुटाये रन

मोहम्मद सिराज ने भले ही पंजाब के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, लेकिन रविवार को खेले गये मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. सिराज ने 4 ओवर में 59 रन लुटाये, जिसमें उन्होंने 14 वाइड गेंद फेंके.

फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी बेकार गयी, ओडियन स्मिथ ने आरसीबी का खेल बिगाड़ा

आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में दो विकेट खोकर 205 रन बनाया. जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने केवल 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया. दिल्ली की ओर से ओडियन स्मिथ, भानुका राजपक्षे, शिखर धवन और शाहरुख खान ने तूफानी पारी खेली. ओडियन ने 8 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाये और आरसीबी के जबड़े से जीत निकाल लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel