38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की शानदार शुरुआत, ईशान किशन के नाबाद 81 रन बेकार

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. अक्षर पटेल और ललित यादव के सामने ईशान किशन की नाबाद 81 रन की पारी बेकार चली गयी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 178 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की ली.

मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के अपने पहले मुकाबले में ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रोहित शर्मा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन का विशाल स्कोर बनाया. वहीं जवाब में दिल्ली ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की.

रोहित शर्मा ने बनाए 41 रन

मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन नौवें ओवर के दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गये. रोहित शर्मा ने 32 गेंद पर चार चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. नीलामी में सबसे महंगे बिके ईशान किशन ने खुद को पहले ही मुकाबले में साबित किया और नाबाद 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने 48 गेंद पर 11 चौके और दो छक्के जड़े.

Also Read: IPL 2022 : ईशान किशन ने साबित कर दिया कि मुंबई इंडियंस ने नहीं किया घाटे का सौदा
कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए

मुंबई का विकेट एक अंतराल पर गिरता रहा, लेकिन रनों की गति को कम नहीं होने दिया. अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड और डेलिएल सैम्स दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. तिलक वर्मा ने 22 और टिम डेविड ने 12 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और खलील अहमद ने दो विकेट लिए. इसके अलावे किसी और गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

काफी खराब रही दिल्ली की शुरुआत

178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही. टिम सैफर्ट के रूप में पहला विकेट 30 रन पर ही गिर गया. इसके बाद एक समय टीम 32 रन पर तीन विकेट गंवा बैठी. कप्तान ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद 72 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (24 गेंद, 38 रन) और पॉवेल का विकेट गिरा. 104 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर (22 रन) भी आउट हो गये.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
18.2 ओवर में ललित और अक्षर ने दिलायी जीत

उस समय लग रहा था कि दिल्ली हार जायेगी. लेकिन अक्षर पटेल और ललित यादव ने न केवल पारी संभाली बल्कि रनों की गति भी बढ़ायी. दिल्ली को एक समय जीत के लिए 40 गेंद पर 74 रन की जरूरत थी, लेकिन बाउंड्री जड़कर ललित और अक्षर ने 18.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. अक्षर पटेल ने 17 गेंद पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 38 रन बनाए. वहीं ललित यादव ने 38 गेंद में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें