19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के चलते IPL 2021 हुआ सस्पेंड तो सोशल मीडिया पर हुई मीम की बरसात, नहीं रुक रहे क्रिकेट फैंस के आंसू

IPL 2021 suspended : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अलग-अलग तरीके से इस निर्णय पर मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं.

IPL 2021 suspended : देश में कोरोना के कहर के बीच आज आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में एक-एक कर खिलाड़ियों के कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हो रहे थें, जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से तत्काल प्रभाव से IPL 2021 सीज़न को स्थगित करने का फैसला किया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है.

इस फैसले के बाद एक बयान में कहा गया कि आईपीएल-2021 को अब अनिश्चितकाल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. टूर्नामेंट की नई तारीखों पर फैसला बाद में लिया जाएगा. BCCI, आईपीएल 2021 के आयोजन में शामिल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करना चाहता है. यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. IPL 2021 सीज़न को स्थगित करने के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन और मीम की बाढ़ आ गयी है.


Also Read: IPL 2021 सस्पेंड होने से बुरे फंसे इस देश के खिलाड़ी, घर लौट तो हो सकती है जेल, जुर्माना…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अलग-अलग तरीके से इस निर्णय पर मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग इस कठिन में आईपीएल रद्द करने के फैसले की सराहना कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें अपने मनोरंजन की चिंता सता रही थी. एक यूजर ने ट्विटर पर बाजीराव मस्तानी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का मशहूर डायलॉग है, “आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते हम आपको खुशी खुशी दे देते पर आपने तो हमसे हमारा गुरुर ही छीन लिया.” तो एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, अब टाइम कैसे निकालूंगा?

https://twitter.com/MrHandsome_06/status/1389492302255640581


https://twitter.com/MSDhoniRules/status/1389486321861857280

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel