ePaper

मंधाना का बेजोड़ शतक और डेब्यूटेंट श्री चरणी के 4 विकेट, भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से रौंदा

28 Jun, 2025 11:02 pm
विज्ञापन
Indians Womens Cricket Team

Indians Womens Cricket Team

INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का टीम इंडिया ने शानदा आगाज किया है. महिला टीम ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 97 रनों से रौंद दिया है. स्टैंड इन कप्तान ने अपना पहला टी20 शतक जड़ा और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. बाद में डेब्यू कर रही श्री चरणी ने चार विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में 113 रन की बना सकी, जो भारत के 210 रनों के जवाब में काफी कम था.

विज्ञापन

INDW vs ENGW: स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना (112 रन) के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद डेब्यू करने वाली स्पिनर श्री चरणी (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शनिवार को पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 97 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है. मंधाना इस तरह हर प्रारूप में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है. मंधाना ने इस तरह हरमनप्रीत कौर की 103 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया. शुरू से ही आक्रामक रवैया अख्तियार करने वाली मंधाना की 15 चौके और तीन छक्के जड़ित 62 गेंद की पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. Mandhana century and debutant Sri Charani 4 wickets India crushed England by 97 runs

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर

यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर भी है. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को शुरू से ही दबाव में ला दिया और पावरप्ले तक उसके तीन विकेट झटक लिए. कप्तान नैट साइवर ब्रंट (66 रन) के अर्धशतक के बावजूद मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी. बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने एलिस कैप्से के रूप में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. इस 20 साल की गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके. दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो और राधा यादव ने दो ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके. अमनजोत कौर और अरूधंती रेड्डी ने एक-एक विकेट झटके.

सलामी बल्लेबाजों ने बनाए 77 रन

इससे पहले नियमित कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रही मंधाना और शेफाली वर्मा (20 रन) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 77 रन की भागीदारी निभाई. शेफाली के आउट होने के बाद भी मंधाना इसी लय में बल्लेबाजी करती रहीं और उन्होंने हरलीन देओल (23 गेंद में 43 रन) के साथ 94 रन की साझेदारी निभाई. ऑफ स्पिनर एलिस कैप्से की गेंद पर डैनी वाट होज ने 26 रन पर हरलीन को जीवनदान दिया. मंधाना ने इंग्लैंड की गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और उन्होंने चौथे ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर लिन्सी स्मिथ की गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए. उन्होंने सातवें ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की गेंदों पर दो छक्के जड़े.

प्रैक्टिस में चोटिल हो गई थीं हरमनप्रीत कौर

वहीं दूसरी छोर पर देओल ने स्वीप शॉट से बाउंड्री लगाई, पर वह लॉरेन बेल का शिकार बन गईं. मंधाना जल्द ही 87 रन तक पहुंच गई जो टी20 में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में पहली बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ. उन्होंने तेज गेंदबाज बेल पर लगातार दो चौके जड़कर शतक पूरा किया. मंधाना अंतिम ओवर में एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट हुईं. लॉरेन बेल इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 18वें ओवर में रिचा घोष (12) और जेमिमा रोड्रिग्स (0) को आउट करके घरेलू टीम को कुछ राहत पहुंचाई. लेकिन तब तक भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था. हरमनप्रीत अभ्यास मैच के दौरान सिर पर लगी चोट के कारण एहतियात के तौर पर इस मैच में नहीं खेली.

ये भी पढ़ें…

KL Rahul को बल्लेबाजी में इतना आक्रामक किसने बनाया, रोहित शर्मा ने बताया उसका नाम

गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे सिराज, आखिर क्यों प्रबंधन ने उठाया यह कदम

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें