10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs West Indies: भारत पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं गंवाया एक भी ODI Series, रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की टीम पिछले दो वर्षों में वनडे मैचों में पूरे 50 ओवर खेलने के लिए संघर्ष करती रही है. वेस्टइंडीज विश्व कप 2019 के बाद 39 पारियों में से केवल छह पारियों में ही पूरे 50 ओवर खेल पाया है. पिछले 13 वनडे शृंखलाओं में से 9 शृंखलाएं वेस्टइंडीज की टीम ने गंवाया है.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू हो रही है. जिसमें भारत को पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाया है.

पिछले दो साल से वेस्टइंडीज का वनडे में बेहद खराब प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की टीम पिछले दो वर्षों में वनडे मैचों में पूरे 50 ओवर खेलने के लिए संघर्ष करती रही है. वेस्टइंडीज विश्व कप 2019 के बाद 39 पारियों में से केवल छह पारियों में ही पूरे 50 ओवर खेल पाया है. पिछले 13 वनडे शृंखलाओं में से 9 शृंखलाएं वेस्टइंडीज की टीम ने गंवाया है.

Also Read: West Indies vs India: वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, ‘गब्बर’ शिखर धवन ने कोच द्रविड़ को कराया डांस, VIDEO

पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाया भारत

भारत पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाया है. आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम ने 2006 में भारत को 4-1 से वनडे सीरीज में हराया था. उसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 वनडे सीरीज हो चुके हैं, लेकिन एक में भी वेस्टइंडीज को जीत नहीं मिली. आखिरी बार भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था.

भारत को मौजूदा शृंखला में हराने के लिए वेस्टइंडीज ने तैयारी की योजना

मौजूदा सीरीज में भारत को हराने के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने योजना तैयार की है. वेस्टइंडीज के कोच सिमन्स ने भारत के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, अहम बात यह है कि हम पूरे 50 ओवर तक कैसे बल्लेबाजी करते हैं. हमें पारी संवारकर और साझेदारी निभाकर पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा, किसी को क्रीज पर टिककर पारी संवारनी होगी और शतक जड़ने पर ध्यान देना होगा. बल्लेबाजी में हमें ऐसा करना ही होगा. सिमन्स 2019 से वेस्टइंडीज के मुख्य कोच हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ियों को यहां की अनुकूल पिचों पर भारत की तुलना में अधिक मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel