भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एक सामान्य क्रिकेट खेल से कहीं अधिक होता है. दोनों कट्टर प्रतिस्पर्धी द्विपक्षीय सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते, ये दोनों टीमें केवल एशिया कप या वैश्विक टूर्नामेंट्स में ही भिड़ते हैं. भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए प्रशंसकों में गजब का क्रेज दिखता है, चाहे टिकट खरीदना हो या होटल के कमरे बुक करना हो या मैच के दिन अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करना हो. अब तक, भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ 132 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से दोनों ने क्रमशः 55 और 73 मैच जीते हैं. दोनों पक्षों के बीच कुछ बेहद गहन खेलों के अलावा, कई यादगार पारियां भी हुई हैं, भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई शीर्ष पांच पारियों पर एक नजर डालते हैं.
लेटेस्ट वीडियो
India vs Pakistan: इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया है धमाल
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले को लेकर फैंस क्रेजी हो जाते हैं. दोनों टीमें वनडे में अब तक 132 मुकाबले खेले हैं. इसमें भारत ने 55 मुकाबले जीते हैं. 73 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. एमएस धोनी ने पाकिस्तान के ही खिलाफ 148 रनों की पारी खेली थी.
Modified date:
Modified date:
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
