10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने एरोन फिंच

सिडनी : कोरोनावायरस संकट के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे इंटरनेशनल (One Day International) में कप्तान एरोन फिंच (Aron Finch) ने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया है. फिंच सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गये हैं. फिंच ने 126 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिंच से आगे डेविड वॉर्नर (Devid Warner) हैं. उन्होंने 115 मैच में 5000 रन पूरे किये थे. शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में फिंच और वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने 156 रन की सांझेदारी की. बाद में मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल ने वॉर्नर का कैच लपका.

सिडनी : कोरोनावायरस संकट के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे इंटरनेशनल (One Day International) में कप्तान एरोन फिंच (Aron Finch) ने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया है. फिंच सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गये हैं. फिंच ने 126 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिंच से आगे डेविड वॉर्नर (Devid Warner) हैं. उन्होंने 115 मैच में 5000 रन पूरे किये थे. शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में फिंच और वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने 156 रन की सांझेदारी की. बाद में मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल ने वॉर्नर का कैच लपका.

फिंच को धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर डीन जोंस हैं. इन्होंने 128 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. 132 मैचों में 5 हजार रन पूरे करने वाले चौथे नंबर पर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं. पांचवें पायदान पर माइकल बेवन हैं. बेवन ने 135 मैच में अपने 5 हजार रन पूरे किये थे.

वर्ल्ड कप 2006 में अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे फिंच को एक बेहतरीन मैच फिनिसर के रूप में जाना जाता है. फिंच टॉप ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 2013 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था. फिंच ने उसके बाद से अब तक 129 एकदिवसीय मैच खेले हैं. 40.84 की औसत से फिंच ने अपने पांच हजार रन पूरे किये हैं. एकदिवसीय में फिंच ने अब तक 16 शतक और 27 अर्धशतक बनाये हैं.

Also Read: Ind vs Aus: वनडे में रोहित शर्मा और टेस्ट में कोहली की कमी टीम इंडिया को काफी खलेगी, स्मिथ ने कही यह बात

एरोन फिंच ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें इन्होंने 27.8 की औसत से 278 रन बनाये हैं. टेस्ट मैच में फिंच ने एक एक भी शतक नहीं लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ 62 रन रहा है. उन्होंने केवल दो अर्धशतक लगाये हैं. टी-20 की बात करें तो फिंच ने अब तक 64 मैच खेले हैं. इसमें 38.44 की औसत से उन्होंने 2114 रन बनाये हैं. टी:20 में फिंच के नाम दो शतक और 12 अर्धशतक हैं.

2015 में एरोच फिंच आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. उस समय उनके बायें घुटने में काफी चोट लग गयी थी और उन्हें लंबी छुट्टी लेनी पड़ी थी. आईपीएल में फिंच ने अब तक 87 मैच खेले हैं. इसमें 25.38 की औसत से उन्होंने 2005 रन बनाये हैं. आईपीएल में इनके नाम 14 अर्धशतक हैं. आईपीएल में इनका उच्चतम स्कोर 88 रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel