13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Test Championship Final : भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सीमित दर्शकों को इंट्री

India vs New Zealand, World Test Championship Final, Southampton, limited fans may be allowed भारत और न्यूजील्रैंड के बीच 18 से 22 जून के तक साउथंपटन में पहली बार हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच साउथम्पटन (Southampton ) के एजियस बाउल स्टेडियम (Agius Bowl Stadium ) में खेला जाएगा.

भारत और न्यूजील्रैंड के बीच 18 से 22 जून के तक साउथंपटन में पहली बार हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच साउथम्पटन (Southampton ) के एजियस बाउल स्टेडियम (Agius Bowl Stadium ) में खेला जाएगा.

कोरोना महामारी के खतरे के बीच आयोजित हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सीमित दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी. यह जानकारी आईसीसी ने दी है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया था कि फाइनल मुकाबला साउथंपटन में होगा. फाइनल मुकाबले का आयोजन लॉर्ड्स मैदान पर होना था लेकिन साउथम्प्टन के स्टेडियम परिसर में पांच सितारा (होटल) सुविधा के कारण आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के लिए दोनों टीमों के लिए बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) तैयार करना आसान होगा.

Also Read: World Test Championship Final : गांगुली ने बताया, भारत-न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

गांगुली ने बताया, हां फाइनल एजियस बाउल में खेल जाएगा. भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट शृंखला में 3-1 से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट कटाया है. बाईपास सर्जरी के बाद चिकित्सा विश्राम पर चल रहे बीसीसीआई अध्यक्ष इस मैच को देखने के लिए इंग्लैंड जा सकते है.

साउथम्पटन की पिच इंग्लैंड की दूसरी पिचों की तुलना में धीमी है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. गांगुली ने कहा, मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड जाऊंगा और उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड को फाइनल में पछाड़ देंगे.

न्यूजीलैंड की टीम वहां हम से पहले पहुंच जाएगी और वे इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी और घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की प्रशंसा की. उन्होंने इस चैनल से कहा, हां यह बड़ी उपलब्धि है, विशेष रूप से यह देखते हुए कि खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहने के साथ लगातार क्रिकेट खेलना था.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel