25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs WI: महान ऑलराउंडर Sir Garfield Sobers से मिले विराट-रोहित समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी, वीडियो वायरल

Indian Cricket Team: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूर्व दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. सोबर्स अपने समय के महान ऑलराउंडर थे. उन्हें देख टीम काफी खुश थी, विराट कोहली भी उनसे मिलकर काफी खुश नजर आए.

Team India Meet Sir Garfield Sobers: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. इसके लिए टीम इंडिया बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में तैयारी कर रही है. इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. सोबर्स अपने समय के महान ऑलराउंडर थे. उन्हें देख टीम काफी खुश थी, विराट कोहली भी उनसे मिलकर काफी खुश नजर आए.

सर गारफील्ड सोबर्स से मिलकर काफी खुश हुए विराट कोहली

सर गारफील्ड सोबर्स से भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. इसके बाद हेड कोच राहुल और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दिखाई दिए. इसके बाद वीडियो में आगे विराट कोहली दिखाई दिए. कोहली ने भी सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात और हैंड शेक किया. कोहली और सर गारफील्ड सोबर्स के बीच कुछ बातचीत भी हुई. कोहली इस मुलाकात में काफी खुश नजर आ रहे थे. इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को सर गारफील्ड सोबर्स से मिलवाया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘बारबाडोस में और महानता की कंपनी में!’


वेस्टइंडीज के लीजेंड हैं सर गारफील्ड सोबर्स

सर गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. सर गारफील्ड सोबर्स का जन्म 28 जुलाई 1936 को हुआ था. उन्होंने 1954 से 1974 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेला. उनका जन्म बारबाडोस में ही हुआ था, वह अभी अपने परिवार के साथ वहीं रहते है. सोबर्स एक शानदार गेंदबाज थे, वह अग्रेसिव बल्लेबाज और कमाल के फील्डर थे. उस समय टेस्ट क्रिकेट ही अधिक खेला जाता था, उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र वनडे मैच खेला. सोबर्स ने 93 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8032 रन बनाए और 235 विकेट चटकाए.

Also Read: Praveen Kumar Accident: पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, बेटा भी था मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें