21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

जसप्रीत बुमराह ने NCA में प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'काम करें और आपको वह मिलेगा जो आपको चाहिए, कड़ी मेहनत करें और आपको वह मिलेगा जो आप चाहते हैं'.

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरूआत 20 सितंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. इस बीच चोट के कारण टीम से बाहर रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास और जीम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया NCA का वीडियो

दरअसल, जसप्रीत बुमराह बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकदामी (NCA) में प्रैक्टिस कर रहे हैं. बुमराह ने NCA में प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘काम करें और आपको वह मिलेगा जो आपको चाहिए, कड़ी मेहनत करें और आपको वह मिलेगा जो आप चाहते हैं’. इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह को अभ्यास और जीम में पसीना बहाते देखा जा सकता है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 नहीं खेल सके थे. लेकिन अब वह चोट से उबर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है.

Also Read: शाहिद अफरीदी ने PCB की खोली पोल, कहा- ‘बोर्ड ने Shaheen Afridi के रिहैबिलिटेशन के लिए कुछ नहीं किया’
IND vs AUS T20 Series: शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 20 सितंबर 2022 (मोहाली), शाम 7:30 बजे

दूसरा टी20 मैच – 23 सितंबर 2022 (नागपुर), शाम 7:30 बजे

तीसरा टी20 मैच – 25 सितंबर 2022 (हैदराबाद), शाम 7:30 बजे

IND vs AUS T20 Series: भारतीय टीम स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह.

IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया टीम स्कवॉड

एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel