ePaper

2024 विजेता टीम से कितनी बदली 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम, जानें कप्तान से लेकर कोच तक सभी बदलाव

21 Dec, 2025 8:56 am
विज्ञापन
India Squad Changed From T20 WC 2024 to 2026

2024 वर्ल्ड कप से कितनी बदली 2026 की टीम, फोटो- BCCI/X

T20 World Cup 2026 India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत खिताब बचाने उतरेगा. टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा जैसे दिग्गज इस बार नजर नहीं आएंगे.

विज्ञापन

T20 World Cup 2026 India Squad: गत चैंपियन भारत ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. टूर्नामेंट शुरू होने में अभी समय बाकी है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. खास बात यह है कि अब तक कोई भी टीम न तो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचा पाई है और न ही अपनी मेजबानी में यह ट्रॉफी जीत सकी है. ऐसे में टीम इंडिया के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नए कप्तान, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए कोच और बदली हुई टीम के साथ भारत खिताब बचाने उतरेगा.

सूर्यकुमार के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. उपकप्तान की भूमिका में अक्षर पटेल (Axar Patel) होंगे. दोनों खिलाड़ी 2024 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अहम योगदान दिया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद यह पहली बार होगा जब भारत टी20 वर्ल्ड कप में नए कप्तान के साथ उतरेगा. सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी और मैदान पर नेतृत्व क्षमता से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. घरेलू परिस्थितियों में उनका अनुभव भारत के लिए बड़ा प्लस माना जा रहा है.

रोहित, विराट और जडेजा की गैरमौजूदगी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बिना उतरना होगा. इन तीनों दिग्गजों ने 2024 में खिताब जीतने के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पिछले कई सालों तक ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की रीढ़ रहे हैं. इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज भी इस बार टीम में जगह नहीं बना सके हैं. यह बदलाव साफ संकेत देता है कि टीम प्रबंधन अब भविष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है.

टीम में नए चेहरे और पुराने भरोसे

भारत की 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम में सात नए चेहरे शामिल किए गए हैं. इनमें अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं. ईशान किशन की करीब दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. रिंकू सिंह, जो पिछली बार रिजर्व में थे, इस बार मुख्य टीम का हिस्सा हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती की भी वर्ल्ड कप में वापसी हुई है, जो इससे पहले 2021 में यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं. ये खिलाड़ी टीम को गहराई और संतुलन देने का काम करेंगे.

आठ खिलाड़ियों ने बचाई जगह

2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के आठ खिलाड़ियों ने 2026 की टीम में भी अपनी जगह बरकरार रखी है. इनमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी एक बार फिर भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेगी. कुलदीप और अक्षर स्पिन विभाग को मजबूती देंगे, जबकि हार्दिक और दुबे ऑलराउंड भूमिका में अहम रहेंगे.

नए कोच गंभीर के सामने बड़ी परीक्षा

टीम इंडिया इस बार नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में खेलेगी. पिछली बार राहुल द्रविड़ कोच थे, लेकिन अब जिम्मेदारी गंभीर के हाथों में है. गंभीर ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. अब उनके सामने घरेलू जमीन पर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने की चुनौती होगी. अगर भारत यह कारनामा करता है तो वह लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनेगी. साथ ही भारत के पास तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर एक और इतिहास रचने का मौका होगा.

2024 टी20 वर्ल्ड कप की टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).

दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अंतर देखा जाए तो इस बार कुल 7 खिलाड़ी पिछले विजेता वर्ल्ड कप स्क्वाड से लिए गए हैं और बाकी 8 नए चेहरों के साथ भारत इस बार ताज बचाने के लिए उतरेगा.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026 India Squad: अजीत अगरकर के फैसले से चौंके फैंस, टी20 विश्व कप टीम में बडे बदलाव

T20 World Cup 2026: शुभमन गिल की टी20 टीम से छुट्टी, जानें और किस खिलाड़ी नहीं मिली स्क्वाड में जगह

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कमान, गिल टीम से बाहर

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें