29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्होंने शिखर धवन को कप्तान बनाया…, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने BCCI और चयनकर्ताओं पर बोला हमला

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लगातार हार की वजह चयन के मामले में कमी है. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने भविष्य के लिए एक भी कप्तान तैयार नहीं किया है. केवल आईपीएल कराना बड़ी बात नहीं है.

पिछले कई वर्षों से आईसीसी खिताब के करीब पहुंचकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाने की वजह से टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हाल ही में हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटर कुछ फैसलों को लेकर टीम और प्रबंधन पर हमले बोल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति पर अपनी राय देते हुए, भारत के महान दिलीप वेंगसरकर ने कड़ी चोट की.

दिलीप वेंगसरकर ने कही यह बात

दिलीप वेंगसरकर ने कुछ चयनकर्ताओं पर कहा कि उनके पास न तो दृष्टि है, न ही वे क्या कर रहे थे, इसका गहरा ज्ञान है. वेंगसरकर ने 2021 में श्रीलंका के दौरे पर एक समानांतर सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान के रूप में शिखर धवन की नियुक्ति का उदाहरण दिया. उस समय अधिकांश वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में थे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक खराब चयन था.

Also Read: WTC Final हारने के बाद पत्नी रितिका और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, फोटो वायरल
कप्तान पर उठाए सवाल

वेंगसरकर ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा यह है कि पिछले छह-सात वर्षों में मैंने जिन चयनकर्ताओं को देखा है, उनके पास न तो दृष्टि है, न ही खेल या क्रिकेट की समझ के बारे में गहरी जानकारी है. उन्होंने शिखर धवन को भारत का कप्तान बनाया. क्या आप ऐसे भविष्य के कप्तान को तैयार कर सकते हैं. वेंगसरकर ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका के लिए किसी को तैयार नहीं किया है.

केवल आईपीएल का आयोजन काफी नहीं

उन्होंने बीसीसीआई पर भी कटाक्ष किया और कहा कि केवल इंडियन प्रीमियर लीग होना ही काफी नहीं है. आपने किसी को तैयार नहीं किया है. आप बस आते हैं और खेलते हैं. आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात करते हैं, बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल होना, मीडिया राइट्स में करोड़ों रुपये कमाना, यह एकमात्र उपलब्धि नहीं होनी चाहिए. बता दें कि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा के बाद टीम की कप्तानी कौन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें