10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्लफ्रेंड के बुलावे पर वर्ल्ड कप छोड़ ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड पहुंच गये थे सुरेश रैना, ऐसे किया था प्रपोज

Suresh raina and Priyanka Chaudhary, Love Story : सुरेश रैना ने बताया कि 2015 वर्ल्ड कप के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड प्रियंका को प्रपोज करने गए थें.

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है पर अभी भी लोग उनके दिवाने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना इन दिनों मैदान पर आईपीएल (IPL) के दूसरे सीजन उतरने की जोरदार तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन आज हम यहां उनके करियर के बारे में नहीं बल्कि उनकी प्रेम कहानी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. सुरेश रैना और प्रियंका ने लव मैरिज की थी. उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chaudhary Raina (@priyankacraina)

बता दें कि कुछ दिनों पहले सुरैश रैना और उनकी वाइफ प्रिंयका कपिल शर्मा में गये थें. वहीं इस शो में उन्होंने अपने शादी और लव स्टोरी के बारे में कई राज खोलें थें. इस शो पर कपिल शर्मा ने फैन्स को यह भी बताया कि रैना के कोच कोई और नहीं बल्कि पत्नी प्रियंका के पिता ही थे. उन्होंने इस बात पर मजाक में पूछा- वह बैटिंग करने जाते थे या फिर सेटिंग? जिसपर सुरेश रैना ने कहा- मैंने बहुत सेटिंग की है पाजी.’ इसके बाद कपिल शर्मा पूछते हैं कि क्या आप उनके पास बैटिंग सीखने जाते थे कि प्रियंका की फील्डिंग करने जाते थे. इस पर सभी लोग खूब जोर से हंसने लग गए.

इस शो में ही रैना ने बताया कि 2015 वर्ल्ड कप के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड प्रियंका को प्रपोज करने गए थें. रैना ने बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान ही प्रियंका ने उनसे मिलने की इच्छा जतायी तो वह 40 घंटे के फ्लाइट लेकर उनसे मिलने पहुंचे थें. रैना ने यह भी बताया कि वह अपने साथ एक अंगूठी भी ले गये थे और वहां जाके प्रियंका को प्रपोज भी किया. बता दें कि शादी से पहले प्रियंका नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं. बीटेक करने के बाद एक आईटी प्रोफेशनल के तौर पर उन्होंने करियर की शुरुआत की थी.

मालूम हो कि सुरेश रैना और प्रियंका की शादी 3 अप्रैल, 2015 को हुई थी और वह दो बेटियों के माता पिता भी बन चुके हैं. रैना ने अपनी बेटी ग्रेसिया के नाम पर एक चैरिटी फाउंडेशन भी खोला है जिसमें वो गरीब बच्चों और माताओं की शारीरिक और मानसिक दिक्कतों को दूर करने का काम करते हैं. रैना धौनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel