10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडिलेड टेस्ट को बुरे सपने की तरह भूलना होगा, शास्त्री और रहाणे कर सकते हैं टीम की मदद : मोंटी पनेसर

Boxing day test : एडिलेड टेस्ट (Adelaide test) को एक बुरा सपना समझकर भूल जाना चाहिए और टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे (boxing day) टेस्ट में एक नयी शुरुआत करनी चाहिए. टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और अब टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम में नयी ऊर्जा भर सकते हैं और उनका आत्मविश्वास वापस ला सकते हैं. यह बयान दिया है इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर ( Monty Panesar) ने.

एडिलेड टेस्ट को एक बुरा सपना समझकर भूल जाना चाहिए और टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक नयी शुरुआत करनी चाहिए. टीम के कोच रवि शास्त्री और अब टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे टीम में नयी ऊर्जा भर सकते हैं और उनका आत्मविश्वास वापस ला सकते हैं. यह बयान दिया है इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने.

मोंटी पनेसर ने एडिलेड टेस्ट में भारत के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत को लोएस्ट स्कोर मैच को एक बुरा सपना समझकर भूल जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. अभी सीरीज में तीन मैच बाकी हैं और टीम इंडिया वापसी कर सकती है. अगर टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ती है, तो वह वापसी कर सकती है.

Also Read: आस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में मिली खौफनाक हार के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में इन बड़े बदलाव के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

टीम को वापसी करवाने में टीम के कोच रवि शास्त्री मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. वे टीम का मनोबल जगा सकते हैं. साथ ही टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी आगे आकर पूरी टीम को एकजुट करना चाहिए. एडिलेड टेस्ट में जो कुछ हुआ उसे स्वीकार करना ही होगा और आगे बढ़ना होगा. मोंटी पनेसर ने यह बातें टाइम्स आफ इंडिया के साथ बातचीत में कही है.

मोंटी पनेसर भारतीय मूल के इंग्लिश खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया था. वे फिलहाल कैरिबियन प्रीमियम लीग में खेल रहे हैं. पनेसर स्पिनर हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel