टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे फेमस स्पोर्ट्सपर्सन हैं. भारत ही नहीं दुनिया भर में उनके फैन्स भरे हुए हैं. विराट कोहली मैदान के अंदर अपनी स्टाइलिस्ट बैंटिंग के लिए जितना जाने जाते हैं, उतना ही मैदान के बाहर अपने कूल अंदाज और पर्सनालिटी के लिए फेमस हैं. कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका इंस्टाग्राम पर 100 मिलियम से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

विराट कोहली महिला फैन्स के बीच खासा लोकप्रिय हैं. उन्हें कई खूबसूरत लड़कियों के ओर से शादी तक का प्रस्ताव आ चुका है. इस लिस्ट में एक और नाम है, जो विराट कोहली को दुनिया के सामने की ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.
Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014

जी हां, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर Danielle Wyatt विराट कोहली को अपना दिल दे बैठी थी और शादी तक का प्रस्ताव भेज दिया था. हालांकि कोहली की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी. आज 7 साल बाद Danielle Wyatt का कोहली को प्रपोज किया हुआ ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि 2017 में विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की. इस साल की शुरुआत में दोनों बेटी वामिका के माता-पिता भी बने. कोहली बेटी वामिका के जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, लेकिन जन्म के समय भारत लौट आये थे. फिलहाल कोहली का परिवार साउथम्पटन में है. जहां करीब 4 महीने तक वहां अपना समय बितायेंगे.
Also Read: WTC Final : रविंद्र जडेजा ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की टेंशन, प्रैक्टिस मैच में खेली तूफानी पारी
