ePaper

क्या बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया, BCB ने जारी किया शेड्यूल; BCCI की चुप्पी

2 Jan, 2026 11:31 pm
विज्ञापन
बांग्लादेश ने जारी किया भारत के साथ सफेद गेंद सीरीज का शेड्यूल

बांग्लादेश ने जारी किया भारत के साथ सफेद गेंद सीरीज का शेड्यूल

India Tour of Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल जारी किया है, जहां भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब तक पुष्टि नहीं की गई है, जिसने जुलाई 2025 में यह दौरा स्थगित कर दिया था.

विज्ञापन

India Tour of Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इस साल सितंबर में तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अस्थिर सरकार की स्थिति में बीसीसीआई बांग्लादेश की यात्रा करने के लिए सहमत होगा या नहीं. बीसीबी द्वारा जारी एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, तीन वनडे मैच 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे, जबकि टी20 मैच 9, 12 और 13 सितंबर को होंगे. भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी. बीसीबी ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, ‘पुष्टि किए गए कार्यक्रम से बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पूरा सीजन सुनिश्चित होगा, जिससे देश भर के समर्थकों को अपने घर पर ही शीर्ष स्तर का क्रिकेट देखने का अवसर मिलेगा. मैच स्थलों की जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी.’

अगस्त 2025 में होना था भारत का बांग्लादेश दौरा

भारत का बांग्लादेश दौरा मूल रूप से अगस्त 2025 में होना था, लेकिन देश में राजनीतिक अशांति के कारण इसे सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया गया था. बीसीबी के कार्यक्रम के अनुसार, भारत 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगस्त 2025 में बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाली तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज को सितंबर 2026 तक स्थगित करने पर आपसी सहमति जताई है. BCCI ने जुलाई 2025 में एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी.

मुस्तफिजुर रहमान की खरीद पर बवाल

ऐसा माना जा रहा है कि वनडे सीरीज का पहला मैच 1 सितंबर को शुरू होगा, दूसरा मैच 3 सितंबर को और तीसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 9 सितंबर को शुरू होगा, दूसरा मैच 12 सितंबर को और फाइनल मैच 13 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके बाद भारतीय टीम अपने घर लौट जाएगी. इस बीच, बीसीसीआई ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, सूत्रों ने बताया कि इस मामले पर सरकार से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. पिछले महीने आईपीएल की नीलामी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की खरीद को लेकर चल रही चर्चा के बीच, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लीग में भाग लेने से रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया है.

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी पर BCCI की चुप्पी

पिछले महीने हुई मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद रहमान बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की खबरों के बाद इस खरीद पर विवाद खड़ा हो गया है और कुछ लोग आईपीएल 2026 में इस तेज गेंदबाज की भागीदारी पर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने IANS को बताया, ‘इस पर बात न करें. यह हमारे हाथ में नहीं है. हमें सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने से रोका जाए. फिलहाल हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.’

ये भी पढ़ें…

Watch Video: मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी एर्लिंग हालैंड से मिले Shubman Gill, मिला खास गिफ्ट

कोई नहीं देखेगा T20 World Cup 2026, अश्विन ने ICC को जारी की बड़ी चेतावनी

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें