32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Asia Cup: पाकिस्तान से करारी हार के बाद भी फाइनल में आसानी से पहुंच सकता है भारत, जानिये कैसे…

भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 5 विकेट से हरा दिया है. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या इस हार की वजह से टीम फाइनल से कहीं बाहर तो नहीं जाएगी. हालांकि ऐसा कुछ नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया सुपर 4 के तीनों मैचों में से अगर एक मैच हार भी जाती है, फिर भी वह असानी से फाइनल में पहुंच सकती है.

पाकिस्तान ने टी 20 एशिया कप में ‘सुपर 4’ प्रतियोगिता में भारत को पांच विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए थे. जिसके बाद पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को शिकस्त दी. पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस हार के बाद क्रिकेट लवर को ऐसा लग रहा होगा कि क्या भारत फाइनल मैंच से बाहर तो नहीं हो जाएगा. ऐसे में हम बता दें कि ऐसा नहीं है, ये मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया आसानी से फाइनल में पहुंच सकती है.

फाइनल में अब भी क्वॉलीफाई कर सकता है भारत

भारत और पाकिस्तान अभी भी 11 सितंबर को दुबई में शिखर संघर्ष में सामना कर सकते हैं. यह उनकी तीसरी मुलाकात होगी, क्योंकि दोनों ने पिछले रविवार (28 अगस्त और 4 सितंबर) को भी एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया था. जहां एक मैच भारत तो एक पाकिस्तान ने जीता था. ‘सुपर 4’ के राउंड-रॉबिन प्रारूप में अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ क्लब किए गए. श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक मैच जीता है, जिसका मतलब है कि भारत को श्रीलंका (6 सितंबर) और अफगानिस्तान (8 सितंबर) के खिलाफ शेष दो मैच जीतने हैं. भारत अपने अगले दो मैच जीतकर अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से भी बाहर कर देगा.

Also Read: India vs Pakistan Highlights: पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, मोहम्मद रिजवान के बनाये 71 रन
जानें भारत के जीत का समीकरण

यदि भारत अपने बाकी दो गेम जीत जाता है और पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है, तो द्वीप राष्ट्र प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा, ऐसे में भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगले दो मैच बड़े अंतर से जीतना है. उनके पास वर्तमान में -0.126 का एनआरआर है, जिसमें श्रीलंका (+0.589) और पाकिस्तान (+0.126) दो-दो अंकों के साथ अंक तालिका में आगे हैं. अगर बात करें श्रीलंका की तो पहले मुकाबले में उसने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया है, लेकिन उसके भी अगले दोनों मैच भारत और पाकिस्तान से हैं, जिन्हें जीतना आसान नहीं होगा. इस स्थिती में भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बना लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें