25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर भी आउट नहीं हुए उस्मान ख्वाजा, जानिए क्यों

England vs Australia: एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर दिया था. लेकिन ब्रॉड की एक गलती के कारण ख्वाजा को पवेलियन नहीं लौटना पड़ा.

Usman Khawaja No-Ball Wicket Video, Ashes 2023: बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला एशेज टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है. पहले दिन जहां इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की, वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. ऑस्टेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा शतकीय पारी के साथ क्रीज पर मौजूद है. हालांकि, एक समय ऐसा भी आया था जब ख्वाजा क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन अनुभवी गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड की एक गलती ने उन्हें जीवनदान दे दिया.

उस्मान ख्वाजा को मिला बड़ा जीवनदान

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अभी 126 रन बनाकर नाबाद हैं. हालांकि, दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने शतकवीर ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर दिया था. ब्रॉड की गेंद फुल लेंथ पर थी और टप्पा पड़ते ही स्टंप में घुस गई. विकेट मिलते ही ब्रॉड जश्न मना रहे थे कि इतने में उनकी खुशी निराशा में बदल गई. दरअसल, अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया. बाद में पता चला कि ब्रॉड ने लाइन के बाहर पैर रख दिया था. उस समय उस्मान ख्वाजा 112 रनों पर खेल रहे थे. ऐसे में ब्रॉड ने ख्वाजा को बड़ा जीवनदान दे दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


ऐसा रहा अब तक पहले टेस्ट का हाल

इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया. पहले दिन ही इंग्लैंड ने जो रूट (नाबाद 118) के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 14 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेविड वॉर्नर 09 और मार्नस लाबुशेन खाता खोले बिना ही आउट हो गए. दोनों को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया. 29 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन स्मिथ 16 के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

एक तरफ से विकेट गिरते रहे, लेकिन उस्मान ख्वाजा डटे रहे. एलेक्स कैरी और ख्वाजा के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. इस बीच ख्वाजा ने टेस्ट करियर का अपना 15वां शतक जड़ा. वह 126 पर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकल चुके हैं. वहीं कैरी 52 पर नाबाद हैं. 

Also Read: Ashes 2023: बेटी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे उस्मान ख्वाजा, क्यूट वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें