15 दिनों का तगड़ा कैंप, Shubman Gill ने टेस्ट सीरीज जीतने के लिए BCCI को दी खास सलाह

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कप्तान Shubman Gill
Shubman Gill: भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से बीसीसीआई को एक खास सलाह दी है, जो टेस्ट क्रिकेट की तैयारी को लेकर है. उन्होंने टेस्ट सीरीज जीत के लिए एक लंबे ट्रेनिंग कैप पर जोर दिया है. जानते हैं गिल ने क्या-क्या कहा.
Shubman Gill: शुभमन गिल चाहते हैं कि भारत के टेस्ट क्रिकेट को एक उचित परियोजना की तरह माना जाए, न कि अंतिम समय की तैयारी की तरह. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि उन्होंने बीसीसीआई को एक महत्वपूर्ण सुझाव पहले ही दे दिया है. वह सुझाव शेड्यूल में लाल गेंद के खेल की तैयारी के लिए समर्पित समय निर्धारित करना है, खासकर तब जब टीम अलग-अलग फॉर्मेट और देशों में खेल रही हो. गिल ने कहा, ‘जिन सुझावों पर मैं बहुत उत्सुक था, उनमें से एक यह है कि अगर आप पिछली दो टेस्ट सीरीज देखेंगे जो हमने खेली हैं, तो हमें तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला था.’ उनका मुख्य तर्क है कि मैच के तुरंत बाद होने वाला तनाव कितना कष्टदायी होता है, जो स्कोरकार्ड पर तो नहीं दिखता लेकिन तकनीक, शरीर और योजना पर असर डालता है.
लंबी यात्रा से भी होती है परेशानी
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक मैच खत्म करने के तुरंत बाद ही दूसरे देश में मैच के लिए तैयार रहना कितना मुश्किल होता है. गिल ने कहा, ‘भारत में खेलने के बाद चौथे दिन किसी दूसरे देश में मैच खेलना आसान नहीं होता. खासकर जब आप लंबे दौरों पर यात्रा कर रहे हों.’ उन्होंने परिणामों के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में भी एक बहुत ही सटीक बात कही. यहां तक कि सीरीज जीत भी उस वास्तविक मुद्दे को नहीं बदल पाती जिसे वह असली मुद्दा मानते हैं, भारत को विभिन्न परिस्थितियों में लगातार जीत हासिल करने के लिए बेहतर तैयारी का समय चाहिए.
टेस्ट मैच के लिए बेहतर तैयारी की जरूरत
गिल ने आगे कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि अगर हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत भी जाते, तो भी इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हम जानते हैं कि दुनिया भर में टेस्ट मैच जीतने के लिए हमें अच्छी तैयारी करनी होगी.’ जिस समयावधि की कमी की वह बात कर रहे हैं, वह सचमुच गंभीर है. भारत का एशिया कप अभियान 28 सितंबर, 2025 को समाप्त हुआ और वेस्टइंडीज के साथ घरेलू मैदान पर सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हुई. भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘मेरे लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे नहीं लगता था कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद या एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज सीरीज खेलने के बाद हमारे पास तैयारी के लिए इतना समय होगा.’
बीसीसीआई का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर
इसीलिए, शुभमन गिल ने हर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन के रेड बॉल कैंप आयोजित करने पर जोर दिया है और क्रिकेट क्रिकेट आयोग इसे संस्थागत रूप देने के तरीकों पर विचार कर रहा है. गिल ने कहा, ‘यह उन चीजों में से एक थी जिसके लिए मैं बहुत उत्सुक था और मुझे लगता है कि हम कुछ कदम उठाएंगे और इसे ध्यान में रखेंगे ताकि किसी भी रेड बॉल सीरीज की शुरुआत से पहले अच्छी तैयारी कर सकें.’ हालांकि भारत का ध्यान इस समय पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप लगा है, जिसे शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है.
ये भी पढ़ें…
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




