वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) के 16वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से रौंदकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस धमाकेदारी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर कर दिया है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की जीत से भारत को भी बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम ने नंबर वन पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड के चार मैचों में जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +1.923 हो गया है. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब केवल तीन मैचों में जीत दर्ज करना होगा.
न्यूजीलैंड ने भारत को नंबर वन से किया बेदखल
न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत को तगड़ा झटका लगा है. लगातार तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ नंबर वन पर बैठी भारतीय टीम अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत का नेट रन रेट +1.821 है. भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए और चार मैच जीतना जरूरी है.

दक्षिण अफ्रीका नंबर तीन पर, पाकिस्तान चौथे स्थान पर
वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में दो मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसका नेट रन रेट +1.385 है. जबकि पाकिस्तान दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.137 है.
Also Read: IND vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बांग्लादेश टीम से कर दी बोल्ड Promise, भारत को हराया तो कर देंगी ऐसा कामइंग्लैंड नंबर पांच और बांग्लादेश 6ठे स्थान पर
गत चैंपियन टीम इंग्लैंड दो मैच हारकर दो अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर बना हुआ है, तो दो अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम 6ठे स्थान पर बनी हुई है. बांग्लादेश को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
Also Read: IND VS PAK: भारत से मिली हार के बाद बाबर आजम के पिता ने उठाया ये बड़ा कदमऑस्ट्रेलिया 7वें स्थान पर, श्रीलंका सबसे नीचे
प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 7 पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मुकाबले में भारत के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी. उसके बाद उसे दक्षिण अफ्रीका ने भी 134 रन से हरा दिया था. 8वें नंबर पर नीदरलैंड की टीम है. पिछले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया. इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान की टीम 9वें नंबर पर है. जबकि लगातार तीन मैच हारकर श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है. श्रींलका के लिए आगे की राह मुश्किलों भरा है.

