ePaper

मनाही के बाद भी कई क्षेत्रो में की गयी है पोस्ते की खेती

8 Dec, 2025 8:09 pm
विज्ञापन
मनाही के बाद भी कई क्षेत्रो में की गयी है पोस्ते की खेती

कार्रवाई के बाद भी सुधर नहीं रहे हैं पोस्ता की खेती करने वाले

विज्ञापन

बेखौफ. कार्रवाई के बाद भी सुधर नहीं रहे हैं पोस्ता की खेती करने वाले पोस्ता विनष्टीकरण अभियान शुरू दीनबंधु/मो तसलीम चतरा. जिला व पुलिस प्रशासन की मनाही के बाद भी इस बार जिले के कई क्षेत्रों में पोस्ता (अफीम) की खेती की गयी है. पोस्ता की खेती सुदूरवर्ती क्षेत्रों व नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में की गयी है. ज्यादातर वन भूमि पर पोस्ता की खेती की गयी है. अगस्त-सितंबर माह से ही पोस्ता की खेती के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा वन विभाग ने क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को पोस्ता की खेती से होने वाले नुकसान, समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभाव व एनडीपीएस एक्ट के तहत होने वाली कार्रवाई की जानकारी से अवगत कराया. साथ ही पोस्ता की खेती नहीं करने को लेकर लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. इसके बाद भी जगह बदल कर कुछ लोगों ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पोस्ता की खेती की है. पोस्ता की खेती लावालौंग, कुंदा, राजपुर, वशिष्ठ नगर, सदर थाना क्षेत्रों में की गयी है. हालांकि पुलिस द्वारा भी पोस्ता विनष्टीकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. कई जगहों पर पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. ड्रोन कैमरे से पोस्ता की खेती पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि 19 नवंबर को सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज व बोकारो रेंज के आइजी सुनील भास्कर ने समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें कहा था कि किसी भी हाल में पोस्ता की खेती न होने दें. मालूम हो कि जिले में करीब 25 वर्षों से पोस्ता की खेती हो रही है. पोस्ता की खेती की शुरूआत पत्थलगड्डा व गिद्धौर थाना क्षेत्र से हुई थी. धीरे-धीरे जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसकी खेती होने लगी. जहां से पोस्ता की खेती की शुरूआत हुई थी, वहां कुछ सालों तक ही पोस्ता की खेती हुई. इसके बाद खेती बंद हो गयी, लेकिन कुंदा, लावालौंग, प्रतापपुर, हंटरगंज, सिमरिया, टंडवा, राजपुर, वशिष्ठ नगर समेत थाना क्षेत्रों में पोस्ता की खेती हो रही है. अब तक 45.5 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती नष्ट की गयी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक 45.5 एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. जिसमें लावालौंग थाना क्षेत्र के कोटारी में 19 एकड़, सेरका में दो एकड़, कुंदा थाना क्षेत्र के मरगड़ा में पांच एकड़, बनठा में दो एकड़, टीटहीभरगांव में एक एकड़, इचाक व पचंबा में छह एकड़, वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के गिद्धातरी में दो एकड़, कुरखेता में दो एकड़, सदर थाना क्षेत्र के ब्रहम्णा में डेढ़ एकड़, मसुरियातरी में तीन एकड़, राजपुर थाना क्षेत्र के अमकुदर में दो एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. एसपी ने कहा : एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि पोस्ता विनष्टीकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. पौधा पनपने से पूर्व ही उसे नष्ट कर दिया जा रहा है. वन भूमि में पोस्ता की खेती की गयी है. पोस्ता की खेती करने वालों की पहचान कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सफेदपोश पर भी नजर है, उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती कर लोग समाज, परिवार व खुद का नुकसान कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPESH KUMAR

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें