22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

XAT Result 2021: XLRI जमशेदपुर ने जारी किया Xavier Aptitude Test 2021 का रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं अपना अंक

XAT Result 2021: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट xlri.ac.in पर जेवियर्स एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2021) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। स्नातकोत्तर प्रबंधन प्रवेश उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके अपने संबंधित परिणामों की जांच कर सकते हैं. XAT 2021 स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों का नाम, जन्म तिथि, लिंग, XAT 2021 आईडी, अनुभागीय प्रतिशत और प्रतिशताइल, कुल प्रतिशत और प्रतिशत और सामान्य ज्ञान प्रतिशत और प्रतिशत सहित विवरण होगा.

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट xlri.ac.in पर जेवियर्स एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2021) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। स्नातकोत्तर प्रबंधन प्रवेश उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके अपने संबंधित परिणामों की जांच कर सकते हैं. XAT 2021 स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों का नाम, जन्म तिथि, लिंग, XAT 2021 आईडी, अनुभागीय प्रतिशत और प्रतिशताइल, कुल प्रतिशत और प्रतिशत और सामान्य ज्ञान प्रतिशत और प्रतिशत सहित विवरण होगा.

XAT कटऑफ 2021 पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा। इसके अतिरिक्त, इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि और गैर-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से संबंधित उम्मीदवारों के लिए एक और कट ऑफ घोषित किया जाएगा। अंतिम सूची में विभिन्न श्रेणियों के लिए समग्र कटऑफ और व्यक्तिगत खंडों के लिए अनुभागीय कटऑफ शामिल होगी.

XLRI ने पहले ही 8 जनवरी को XAT आंसर की पीडीएफ के रूप में प्रकाशित कर दी थी.XAT 2021 उत्तर कुंजी को एक्सेस करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने XAT Ids और पासवर्ड के साथ वेबसाइट को लॉगिन करना था।

हेल्पलाइन नंबर का कर सकते हैं प्रयोग

XAT 2021 के परिणाम में किसी भी परेशानी का सामना कर रहे अभ्यर्थी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002674008 (सोमवार से रविवार सुबह 08:00 – 08:00 बजे) पर संपर्क कर सकते हैं या इस आईडी पर मेल भी सकते हैं – admis@xlri.ac.in

ऐसे देखें रिजल्ट –

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी xatonline.in पर.

  • यहां आपको XAT Scorecard नाम का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.

  • इस नये पेज पर अपना जैट रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ जो मांगा जा रहा हो, वह डालें.

  • सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका जैट 2021 परीक्षा का स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर जरूर अपने पास रख लें जो भविष्य मे काम आ सकता है.

  • इस स्कोरकार्ड में स्केल्ड स्कोर्स, हर सेक्शन के लिए पर्सेनटाइल स्कोर और कैंडिडेट का ओवरऑल पर्सेनटाइल दिया होगा.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सभी डिटेल्स मिल जाएंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें