25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

THE World University Rankings 2024: IISc बैंगलोर भारतीय संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर, देखें पूरी लिस्ट

लंदन स्थित टीएचई पत्रिका द्वारा घोषित रैंकिंग के अनुसार, भारत में दूसरे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय अन्ना विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज हैं.वे सभी 501-600 बैंड में हैं.

THE World University Rankings 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) पत्रिका द्वारा घोषित विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में रिकॉर्ड 91 भारतीय विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है, जिसमें शीर्ष प्रदर्शन करने वाला भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर, 2017 के बाद पहली बार वैश्विक 250 में लौट आया है. लिस्ट में 91 भारतीय विश्वविद्यालय पिछले साल के 75 से काफी बढ़ गए हैं, हालांकि शीर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) ने लगातार चौथे वर्ष रैंकिंग का बहिष्कार किया है.

छठे से चौथे नंबर पर आया भारत

भारत 2024 रैंकिंग में चौथा सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व वाला देश बन गया है, जो पिछले साल छठा था. बुधवार को लंदन स्थित टीएचई पत्रिका द्वारा घोषित रैंकिंग के अनुसार, भारत में दूसरे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय अन्ना विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज हैं.वे सभी 501-600 बैंड में हैं.

धनबाद IIT का नाम भी आगे

  • दो आईआईटी – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी, और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian School of Mines) धनबाद – दुनिया के शीर्ष 800 विश्वविद्यालयों में शामिल होने के लिए 1001-1200 से 601-800 तक पहुंच गए.

  • जबकि चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय पिछले साल 801-1000 बैंड से बढ़कर 501-600 बैंड पर आ गया, वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पिछले साल 801-1000 बैंड से बढ़कर 601-800 पर आ गया.

  • कोयंबटूर में भारथिअर विश्वविद्यालय पिछले साल 801-1000 बैंड से बढ़कर 601-800 बैंड पर पहुंच गया, जबकि जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने 601-800 बैंड में प्रवेश करते हुए पहली बार रैंकिंग में प्रवेश किया है.

आईआईटी गुवाहाटी रैंकिंग में दोबारा प्रवेश किया

  • सात आईआईटी – बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूड़की – ने 2020 में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग से बाहर होने का विकल्प चुना, जिससे रैंकिंग की पारदर्शिता और मानकों पर संदेह पैदा हो गया. आईआईटी गुवाहाटी ने पिछले साल रैंकिंग में दोबारा प्रवेश किया था.

  • रैंकिंग के 20वें वर्ष में, 108 देशों और क्षेत्रों के 1,904 विश्वविद्यालयों – पिछले वर्ष के 1,799 से अधिक – को रैंक किया गया.

  • द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 ने शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण के उनके मुख्य मिशनों को कवर करने वाले 18 संकेतकों के आधार पर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया.

  • संकेतकों को पांच स्तंभों में बांटा गया था – शिक्षण, अनुसंधान गुणवत्ता, अनुसंधान वातावरण, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग। पांच नए मेट्रिक्स में से तीन में तीन अनुसंधान गुणवत्ता को देखते हैं और एक पेटेंट की जांच करते हैं.

यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत ने बनाई जगह

फिल बैटी, टीएचई के मुख्य वैश्विक मामले अधिकारी ने बताया कि”भारत ने अंतरराष्ट्रीय एजेंडे और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को अच्छी तरह से और सही मायने में अपनाया है, इस साल अभूतपूर्व 91 विश्वविद्यालयों ने कठोर और मांग वाली टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनाई है – जिससे भारत अब रैंकिंग में चौथा सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व वाला देश बन गया है.

उन्होंने कहा, “हालांकि इस साल कार्यप्रणाली में बदलाव कुछ भारतीय संस्थानों के लिए अनुकूल नहीं रहे हैं, लेकिन समग्र तस्वीर सकारात्मक बनी हुई है – आईआईएससी और कई अन्य उभरते संस्थानों के लिए शीर्ष 250 में वृद्धि के साथ.

सबसे ऊंची रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी

ब्रिटेन की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी है, जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है, जिससे यह अमेरिका की टॉप रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी बन गई है. तीसरे स्थान पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है.

पहली बार 165 विश्वविद्यालयों को रैंक दिया गया है, जिनमें से 89 एशिया से हैं और एक नया रैंक मुख्य भूमि चीन से है. मुख्यभूमि चीन में समग्र रूप से एशिया में सर्वोत्तम रैंक वाले विश्वविद्यालय हैं. इस वर्ष अभूतपूर्व 33 एशियाई विश्वविद्यालय शीर्ष 200 में हैं, जो पिछले वर्ष 28 से अधिक है. इस छलांग के सबसे बड़े चालक चीन (11 से 13) और जापान (2 से 5) हैं.

Also Read: SBI PO Recruitment 2023: जल्द खत्म होने वाली है बैंक पीओ की वैकेंसी, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें सैलरी
Also Read: Sarkari Naukri 2023 Live: गेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि आज, देखें अन्य वैकेंसी से जुड़ी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें