36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Telangana SSC 10th Result 2022: तेलंगाना 10th रिजल्ट कल, bse.telangana.gov.in पर ऐसे चेक करें

Telangana SSC 10th Result 2022: तेलंगाना टीएस एसएससी रिजल्ट कल यानी 30 जून को जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री सुबह 11:30 बजे करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम www.bse.telangana.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

Telangana SSC 10th Result 2022: तेलंगाना टीएस एसएससी रिजल्ट 30 जून को जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट्स www.bse.telangana.gov.in और www.bseresults.telangana.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) बोर्ड परीक्षाएं 23 मई से 1 जून 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई थीं. एसएससी परीक्षा के लिए कुल 5,09,275 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.

Telangana SSC 10th Result 2022: सुबह 11.30 बजे जारी होगा रिजल्ट

बोर्ड स्कूल शिक्षा, तेलंगाना और राज्य के शिक्षा मंत्री पटलोला सबिता इंद्र रेड्डी माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) परीक्षाओं यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 जून को डॉ एमसीआरएचआरडी संस्थान में सुबह 11.30 बजे जारी करेंगे. जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या bseresults.telangana.gov.in पर अपना स्कोर रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकते हैं.

Telangana SSC 10th Result 2022: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

Telangana SSC 10th Result 2022: इस साल ऑफलाइन आयोजित की गई परीक्षा

पिछले साल यानी 2021 में, कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, हालांकि, इस साल तेलंगाना बोर्ड की परीक्षाएं भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑफ़लाइन पेन और पेपर मोड में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं.

Telangana SSC 10th Result 2022: 2021 में कुल 5,21,073 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया

2021 में तेलंगाना बोर्ड एसएससी परीक्षा के लिए कुल 5,21,073 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जहां सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया और उन्हें उच्च माध्यमिक में प्रमोट किया गया. कुल 5,16,578 नियमित छात्र थे, जबकि 4,495 ऐसे छात्र थे जो 2020 में फेल हो गए थे और बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कर चुके थे. नियमित छात्रों में 2,62,917 लड़के थे और 2,53,661 लड़कियां थीं.

Telangana SSC 10th Result 2022: साल 2021 में 100 प्रतिशत छात्र हुए पास

साल 2021 में बोर्ड द्वारा दर्ज किया गया कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत था. इंटरनल असेसमेंट के आधार पर नतीजे घोषित किए गए थे. 2021 में राज्य में कुल 2,10,647 छात्रों ने 10/10 GPA हासिल किया और 535 से अधिक स्कूलों ने 10/10 GPA हासिल किया. वहीं 2020 में, कुल 9.65 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 60.01 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की, जबकि उत्तीर्ण प्रतिशत 68.86 प्रतिशत रहा, 5,34,908 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास की.

Telangana SSC 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

bse.telangana.gov.in

bseresults.telangana.gov.in

Also Read: TS Inter Results 2022: तेलंगाना 1st, 2nd ईयर रिजल्ट जारी, tsbie.cgg.gov.in से डाउनलोड करें मार्कशीट
Telangana SSC 10th Result 2022: चेक करने का तरीका

  • bse.telangana.gov.in पर जाएं.

  • तेलंगाना SSC 10th Result 2022 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.

  • सबमिट करें और स्कोर देखें.

  • भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें