36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Telangana SSC 10th Result 2022:10वीं का रिजल्ट जारी, 90% स्टूडेंट्स पास, bse.telangana.gov.in पर चेक करें

Telangana SSC 10th Result 2022: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर नतीजे घोषित किए. इस साल, TS SSC परीक्षा में कुल 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Telangana SSC 10th Result 2022: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के (TS SSC) परिणाम आज 30 जून, 2022 को घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने गुरुवार को सुबह 11.30 बजे कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए. छात्र बीएसई तेलंगाना की आधिकारिक साइट bse.telangana.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर नतीजे घोषित किए. इस साल, TS SSC परीक्षा के लिए 5,09,275 छात्रों ने पंजीकरण कराया और उनमें से 99 प्रतिशत (4,53,201) ने परीक्षा दी थी. टीएस एसएससी परिणाम, 2022 में 3,007 स्कूलों ने 100 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है. दूसरी ओर, 15 स्कूलों ने शून्य प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है.

Telangana SSC 10th Result 2022: ऐसा रहा रिजल्ट

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स: 509307

कुल स्टूडेंट्स उपस्थित हुए (रेगुलर और प्राइवेट): 5,04,398

पास प्रतिशत (रेगुलर): 90%

पास प्रतिशत (प्राइवेट): 51.89%

लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर

इस वर्ष 90% छात्रों ने TS SSC परीक्षा उत्तीर्ण की है. टीएस एसएससी परिणाम 2022 में, लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45% है जबकि लड़कों में 87.16 प्रतिशत ने उत्तीर्ण किया है.

Telangana SSC 10th Result 2022 चेक करने के लिए डायरेक्ट यहां क्लिक करें.

रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

टीएस एसएससी परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को अपने हॉल टिकट नंबर के साथ बोर्ड की वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा. छात्र अपना रिजल्ट bse.telangana.gov.in और bseresults.telangana.gov.in और अन्य वेबसाइटों पर देख सकते हैं.

Telangana SSC 10th Result 2022: चेक करने का तरीका

  • bse.telangana.gov.in पर जाएं.

  • तेलंगाना SSC 10th Result 2022 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.

  • सबमिट करें और स्कोर देखें.

  • भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

Telangana SSC 10th Result 2022: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी हैं.

तेलंगाना इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं

तेलंगाना एसएससी परीक्षा 23 मई से 1 जून 2022 तक राज्य भर में आयोजित की गई थी. इससे पहले, टीएसबीआईई ने आईपीई प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की थी.

Also Read: Jac 12th Result 2022 Live: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स का रिजल्ट कुछ ही देर में, लेटेस्ट अपडेट जानें
Telangana SSC 10th Result 2022: इस साल ऑफलाइन आयोजित की गई परीक्षा

पिछले साल यानी 2021 में, कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, हालांकि, इस साल तेलंगाना बोर्ड की परीक्षाएं भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑफ़लाइन पेन और पेपर मोड में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें