33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus के कारण SSC ने स्थगित की तीन बड़ी परीक्षाएं, जानें अब कब आयोजित होंगे एक्जाम ssc.nic.in

SSC Constable GD 2021 notification, CHSL and CGL Tier I exam postponed: कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं और अधिसूचनाओं को स्थगित करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. SSC कांस्टेबल GD 2021 अधिसूचना को स्थगित कर दिया गया है और SSC CHSL टीयर I और SSC CGL टीयर I परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं और अधिसूचनाओं को स्थगित करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. SSC कांस्टेबल GD 2021 अधिसूचना को स्थगित कर दिया गया है और SSC CHSL टीयर I और SSC CGL टीयर I परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. आधिकारिक नोटिस एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर उम्मीदवारों द्वारा चेक किया जा सकता है. देश भर में COVID19 मामलों में उछाल को देखते हुए परीक्षा और अधिसूचना स्थगित कर दी गई है.

दूसरी बार टाली गई परीक्षा

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 की अधिसूचना दूसरी बार टाली गई है। यह अधिसूचना पहले 25 मार्च, 2021 को जारी की जानी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था. कांस्टेबल जीडी भर्ती के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों असम राइफल्स, सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ आदि में रिक्त पदों पर भर्ती होती है। इस भर्ती परीक्षा का अधिसूचना मई के पहले सप्ताह में जारी होनी थी। लेकिन अब इसे दूसरी बार टाल दिया गया है. एसएससी की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर (टियर -1) परीक्षा, 2020 जो कि 21 और 22 मई, 2021 को आयोजित होने वाली थी, को उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में अपने केंद्रों का चयन किया था.

SSC CGL परीक्षा की अवधि

  • टियर 1 – 60 मिनट

  • टियर 2 – 120 मिनट

  • टियर 3 – 60 मिनट

  • टियर 4 – 45 मिनट

सेक्शन

  • टियर 1: 4 सेक्शन में

  • टियर 2: 4 सेक्शन में

क्या है स्टाफ सेलेक्शन कमीशन

SSC फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं यह भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाला संगठन है. SSC विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का संचालन करने का एक सर्वोच्च निकाय है(SSC is an apex body responsible for conducting the recruitment process for different posts under various ministries and departments) SSC को पहले अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Service Commission) कहा जाता था.

Posted By: Shaurya Punj

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें