10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CGL Tier 2 एडमिट कार्ड ssc.nic.in पर जारी, डाउनलोड करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक यहां चेक करें

SSC CGL Tier 2 Admit Card: एसएससी 2021 सीजीएल टियर 2 एग्जाम का आयोजन 8 अगस्त से 10 अगस्त तक किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. डिटेल आगे पढ़ें.

SSC CGL 2021 Tier 2 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in के माध्यम से एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. SSC 2021 CGL Tier-2 परीक्षा 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्होंने SSC CGL Tier 1 परीक्षा पास की है. बता दें कि SSC CGL टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया गया था.

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • उम्मीदवार सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाएं.

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘स्टेटस/डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-II) 2021 टू होल्ड फ्रॉम 08/08/2022 से 10/08/2022.’

  • पूछे गए अनुसार अपना आवेदन संख्या और अन्य विवरण दर्ज करें.

  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक.

एप्लीकेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल की जरूरत होगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले चेक कर लें आवदेन स्टेटस

बता दें कि SSC CGL 2021 Tier 2 Admit Card को 8 अगस्त से 10 अगस्त, 2022 तक होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार ध्यान दें कि अपना CGL 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले, अपने आवेदन की स्थिति भी चेक कर लें. यदि इसे स्वीकार कर लिया गया है, तो आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

Also Read: ITBP Recruitment 2022: असिस्टेंट कमांडेंट
के गैजेटेड पदों के लिए वैकेंसी, आवेदन 11अगस्त से, डिटेल जानें

एग्जाम वाले दिन साथ ले जाना न भूलें अपना एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को अपने एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में अपने साथ ले जाना होगा. इसके बिना उन्हें पेपर लिखने की अनुमति नहीं होगी. एग्जाम के बाद भी सभी परीक्षार्थियों को इस एडमिट कार्ड को भी सुरक्षित रखना चाहिए क्योंकि बाद में एसएससी सीजीएल टियर 2 परिणाम 2021 चेक करने के समय भी इसकी जरूरत पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें