मुख्य बातें
सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले परीक्षार्थियों के लिए कई विभाग द्वारा नौकरियों के लिए आवेदन निकाले गए हैं. बैंक, एसएससी, रेलवे के अलावा राज्य सरकार द्वारा भी कई नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. राजस्थान, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी कई पदों पर बहाली निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बिना देरी किए इन पदों के लिए आवेदन कर दें. इसके अलावा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कराने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी’ की स्थापना को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकारी विभागों द्वारा जारी की गई नौकरी के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ
