19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB NTPC Phase 7 Admit Card: शुरू होंगी रेलवे एनटीपीसी की भर्ती परीक्षाएं, परीक्षा केंद्र में ये होगा इंतजाम

RRB NTPC Phase 7 CBT 2021 Admit Card: सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर में, भारतीय रेलवे ने सोमवार को कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड 23 जुलाई से 31 जुलाई तक गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) पदों के लिए चल रही कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए भर्ती परीक्षाओं के पहले चरण के सातवें चरण का आयोजन करेगा. आरआरबी नोटिस के अनुसार 7वें चरण लगभग 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के ईडी (आई एंड पी) आरडी बाजपेयी ने आज बताया कि आरआरबी एनटीपीसी के लिए 7 वें चरण की परीक्षा, जो कि COVID के कारण आयोजित नहीं की जा सकी, अब चार तारीखों- 23 जुलाई, 24, 26 और 31 जुलाई को 76 शहरों में, 260 केंद्रों पर COVID प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों में 50% क्षमता वाले छात्र होंगे.

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर में, भारतीय रेलवे ने सोमवार को कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड 23 जुलाई से 31 जुलाई तक गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) पदों के लिए चल रही कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए भर्ती परीक्षाओं के पहले चरण के सातवें चरण का आयोजन करेगा. आरआरबी नोटिस के अनुसार 7वें चरण लगभग 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के ईडी (आई एंड पी) आरडी बाजपेयी ने आज बताया कि आरआरबी एनटीपीसी के लिए 7 वें चरण की परीक्षा, जो कि COVID के कारण आयोजित नहीं की जा सकी, अब चार तारीखों- 23 जुलाई, 24, 26 और 31 जुलाई को 76 शहरों में, 260 केंद्रों पर COVID प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों में 50% क्षमता वाले छात्र होंगे.

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी कटेगरी में 35 हजार से अधिक पदों के लिए कुल लगभग 1.25 करोड़ आवेदन प्राप्त किये गये हैं. कोविड-19 महामारी के बीच आवेदकों की बड़ी संख्या के कारण मद्देनजर बोर्ड द्वारा सीबीटी 1 का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.

चार दिन पहले डाउनलोड होंगे ई-काल लेटर

सभी अभ्यर्थियों के लिए ई-काल लेटर डानलोड करने की सुविधा परीक्षा के चार दिन पहले मिलने लगेगी. आरआरबी वेबसाइट की लिंक में परीक्षा तिथि, केंद्र व अन्य सूचनाएं शामिल रहेंगी.

ऐसे की जाएगी नियुक्ति

नॉनटेक्निकल पॉपुलर श्रेणी में स्टेशन मास्टर, गार्ड, कार्यालय क्लर्क एवं वाणिज्यिक क्लर्क के 35208 पदों के लिए एक करोड़ 26 लाख अभ्यर्थियों के लिए 28 दिसंबर से और लेवल -1 ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्स मैन आदि के 103769 पदों के लिए एक करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अप्रैल 2021 से शुरू होगी. सभी परीक्षा पूरी कर एक वर्ष के भीतर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी.

RRB Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड

1 RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

2 होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां, “Login to view & Download your e call letter, Exam City & Date intimation slip, view Mock Link & raise any query on Help Desk” लिखा हो.

3 एक नया पेज खुलेगा.

4 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें.

5 RRB Admit Card 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें