32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NEET UG Counselling 2021: नीट यूजी काउंसलिंग शुरू, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत जानें

NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के अनुसार राज्य कोटे के तहत प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से शुरू होगी. इस काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

NEET UG Counselling 2021: आज से अंडर ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC) के अनुसार राज्य कोटे के तहत प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से शुरू होगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इस काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे वे एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी. आवेदक एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी डिटेल्‍स देख सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से च्वॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी साझा की गई है. जानें काउंसिलिंग के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

काउंसलिंग के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • एनटीए नीट स्कोर रैंक के साथ नीट 2021 का स्कोर कार्ड.

  • नीट 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड.

  • आयु प्रमाणपत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट.

  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट.

  • वैद्य पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

  • 8-10 पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो.

  • जाति प्रमाण पत्र.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • अब यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे न्यूज एंड इवेंट के सेक्शन में जाएं.

  • इस सेक्शन में आपको नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

  • इस पेज पर मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें.

  • लॉगिन करने के बाद अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.

  • अपना आवेदन शुल्क जमा करें और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवा कर अपने पास जरूर रख लें.

खाली सीटों की डिटेल

NEET यूजी में राज्य कोटे के तहत कुल 192 मेडिकल कॉलेज में 23,378 एमबीबीएस सीटें (MBBS Seats) हैं. वहीं 272 सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 41,388 है. एमबीबीएस के लिए 83,075, बीडीएस के लिए 26,949, आयुष के लिए 52,720, बीवीएससी और एएच के लिए 603, एम्स के लिए 1,899 और जिपमर के लिए 249 सीटें उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें