DU First Merit List 2022 Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से पहली कट-ऑफ और सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. वैसे छात्र जिन्होंने इस साल सीयूईटी यूजी 2022 के माध्यम से DU Admissions 2022 के लिए आवेदन किए हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in या admission.uod.ac.in पर जाकर पहली लिस्ट चेक कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार, मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन लेने के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारी 24 अक्टूबर 2022 तक है. छात्रों को शाम 5 बजे से पहले अपनी सीट सुरक्षित रखने के लिए फीस का भुगतान कर देना होगा. बता दें कि कॉलेज की ओर से एडमिशन के लिए आवेदन वेरिफाई करने और स्वीकार करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है.
DU Merit List चेक करने का तरीका जानें
DU Merit List चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जाएं.
अब वेबसाइट की होम पेज पर Latest Update पर पहुंचे.
यहां First Round of Common Seat Allocation System (CSAS) released on 19.10.2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब Check List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही पहली मेरिट लिस्ट खुल जाएगी.
लिसट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.
DU Admission 2022: इस बार डीयू एडमिशन सीयूईटी स्कोर के माध्यम से
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से इस साल सिर्फ सीयूईटी स्कोर के माध्यम से ही छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है. उम्मीदवार जिन्होंने CUET फॉर्म भरते समय डीयू को ऑप्शन के तौर पर चुना था वे ही DU Seat Allotment Result चेक करने के लिए योग्य हैं.
DU Admission 2022: ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
कक्षा 10वीं की मार्कशीट (सेल्फ अटेस्टेड)
कक्षा 12वीं की मार्कशीट (सेल्फ अटेस्टेड)
स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट(यदि उपलब्ध हो)
सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट.