32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CUET UG 2022 में इक्विपरसेंटाइल मैथेड से दिये गये हैं मार्क्स, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट में कैंडिडेट्स को मार्क्स Equipercentile Method के आधार पर दिए गये हैं. इक्विपरसेंटाइल मैथेड शब्द नया है ऐसे में इसे लेकर कैंडिडेट्स और पैरेंट्स के मन में सवाल है कि यह कौन सा मैथेड है. जानें इसके बारे में पूरी डिटेल.

CUET UG 2022: अंडरग्रेजुएट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022 Result) की घोषणा एनटीए के द्वारा आज रात 10 बजे तक की जायेगी. इससे पहले सीयूइटी यूजी फाइनल आंसर की जारी की जायेगी. कैंडिडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी रिजल्ट 2022 चेक कर सकेंगे. 6 अलग-अलग फेज में यह परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित हुई थी. चूंकि यह परीक्षा पहली बार आयोजित हुई है ऐसे में कैंडिडेट्स के मन में मार्किंग स्कीम और पर्सेंटाइल को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि ऑफिशियल वेबसाट पर मार्किंग स्कीम और पर्सेंटाइल को लेकर जरूरी जानकारी साझा की गई है. सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट में कैंडिडेट्स को मार्क्स Equipercentile Method के आधार पर दिए जाएंगे.

इक्विपरसेंटाइल की जरूरत क्यों पड़ी?

सीयूईटी के तहत एक ही सब्जेक्ट की परीक्षा अलग-अलग सेशन में अलग-अलग दिन आयोजित की गई थी. ऐसे में साफ है कि यह परीक्षा अन्य प्रवेश परीक्षाओं से अलग है. इसमें हजारों सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. ऐसे में अगर सामान्य प्रक्रिया से मार्किंग की गई तो स्टूडेंट्स के हर ग्रुप (सेशन वाइज) के लिए कई अलग-अलग परसेंटाइल बन जाएंगे और सिर्फ परसेंटाइल के आधार पर स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस की तुलना करना मुश्किल होगा. इसी परेशानी से बचने के लिए नये इक्विपरसेंटाइल के तहत मार्क्स देने का रास्ता निकाला गया है.

Equipercentile Method क्या है?

Equipercentile Method को मार्क्स नॉर्मलाइजेशन से भी एक स्टेप आगे का फॉर्मूला माना जा रहा है. नॉर्मलाइजेशन मेथड में सबसे पहले प्रत्येक कैंडिडेट को नॉर्मलाइजेशन के आधार पर मार्क्स दिए जाते हैं जिसमें हर स्टूडेंट के मार्क्स एक सेशन में स्टूडेंट्स के पूरे ग्रुप के परसेंटाइल से कैलकुलेट कर दिया जाता है. इक्विपरसेंटाइल मेथड में यही स्केल सभी कैंडिडेट्स के लिए अप्लाई किया जाता है, लेकिन इसमें उस सेशन का कोई लेनादेना नहीं होता है जिसमें स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. ऐसा इसलिए ताकि छात्रों की परफॉर्मेंस को उनके सब्जेक्ट में सभी सेशन में ओवरऑल आसानी से आंकी जा सके.

परसेंटाइल निकालने का तरीका समझें?

इसमें पर्सेंटाइल निकालने का तरीका समझें- माना कि एक शिफ्ट में 100 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. अब इन सभी के मार्क्स को घटते क्रम में फिल्टर करें. अब मान लें कि इन 100 में से किसी स्टूडेंट को 87% मार्क्स मिले हैं. और 100 में से 80 स्टूडेंट्स को 87% से कम या बराबर अंक मिले हैं. तो उस स्टूडेंट की Percentile 80/100=0X8 होगी.

Also Read: CUET UG Result 2022 Live Updates:UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया, रात 10 बजे तक जारी होगा CUET रिजल्ट
क्या है CUET UG Marking Scheme?

एनटीए नोटिफिकेशन के अनुसार हर सही सवाल के लिए 5 नंबर दिए जाएंगे और हर गलत सवाल के लिए एक नंबर काटा जाएगा. जानें

  • प्रत्येक सही सवाल के लिए पांच नंबर दिए जाएंगे.

  • प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक नंबर काटा जाएगा.

  • किसी सवाल का जवाब नहीं देने पर उसके लिए जीरो नंबर दिए जाएंगे.

  • यदि किसी प्रश्न में एक से ज्यादा ऑप्शन सही पाए जाते हैं, तो सवाल का जवाब देने वाले स्टूडेंट्स को 5 नंबर दिये जायेंगे.

  • यदि कोई ऐसा प्रश्न है जिसमें सभी ऑप्शन सही हैं, तो सवाल का जवाब देने वाले स्टूडेंट को उस प्रश्न के लिए 5 नंबर दिए जाएंगे.

  • वहीं यदि किसी प्रश्न का कोई भी ऑप्शन सही नहीं पाया जाता है या कोई सवाल गलत पाया जाता है या कोई सवाल ड्रॉप कर दिया जाता है, तो ड्रॉप किए गए सवाल का प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को 5 मार्क्स मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें