11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CLAT Result 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के रिजल्ट जारी, consortiumofnlus.ac.in पर ऐसे चेक करें

CLAT Result 2022: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के कंसोर्टियम ने CLAT 2022 रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर घोषित कर दिया है. कैंडिडेट्स अपने लॉगिन पासवर्ड की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

CLAT Result 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर CLAT स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट जारी किए जाने से पहले, CLAT UG और CLAT PG परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी, वे consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

24 जून, 2022 को आयोजित बैठक में रिजल्ट को मंजूरी दी

24 जून, 2022 को आयोजित बैठक में, CNLUs की कार्यकारी समिति ने UG और PG कार्यक्रमों के CLAT-2022 रिजल्ट को मंजूरी दी और इसके विचार और अनुमोदन के लिए NLU के कंसोर्टियम के गवर्निंग बॉडी को इसकी सिफारिश की. CNLUs के गवर्निंग बॉडी ने सर्वसम्मति से दोनों परिणामों को मंजूरी दी और कंसोर्टियम की वेबसाइट पर पब्लिकेशन के लिए रिकमेंड की. उम्मीदवार अपने CLAT लॉगिन के साथ लॉगिन कर सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CLAT रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

CLAT रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले Consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.

  • CLAT UG, CLAT PG परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

  • CLAT रिजल्ट के साथ ही, कंसोर्टियम ने NLU के लिए एडमिशन कैलेंडर / काउंसिलिंग शेड्यूल भी जारी किया है.

CLAT 2022 की मेरिट सूची जल्द जारी होगी

बता दें कि CLAT 2022 परीक्षा 131 परीक्षा केंद्रों, 84 स्थानों और 25 राज्यों में आयोजित की गई थी. 56,000 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. कंसोर्टियम अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही CLAT 2022 की मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट में परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के नाम, उनके अंक, रैंक और रोल नंबर जैसे डिटेल्स होंगे.

पांच गुना से अधिक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा

काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कंसोर्टियम द्वारा इनवाइट लिस्ट तैयार की जाती है. उपलब्ध सीटों के पांच गुना से अधिक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जो उम्मीदवार सूची में जगह बनाने में असफल होंगे, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel