21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

AIASL recruitment 2024 : हैंडीमैन समेत 208 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू, आप हो सकते हैं शामिल

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर एवं हैंडीमैन/ हैंडीविमेन पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

Audio Book

ऑडियो सुनें

AIASL recruitment 2024 : एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोचीन में रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर एवं हैंडीमैन/ हैंडीविमेन के कुल 208 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर तीन वर्ष फिक्स्ड टर्म कांट्रेक्ट के आधार पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जायेगा. भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवार पद के अनुसार निर्धारित तिथि को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

कुल पद 208 

रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव 3
यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर 4  
हैंडीमैन/ हैंडीविमेन 201 

आवश्यक योग्यता 

मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार हैंडीमैन/ हैंडीविमेन पदों पर के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को अंग्रेजी पढ़ना व समझना आना चाहिए एवं लोकल व हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए. राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ प्रोडक्शन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल में 3 वर्षीय डिप्लोमा या संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को ट्रेड टेस्ट के दौरान हैवी मोटर व्हीकल ले जाना होगा. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. 

इसे भी पढ़ें : Skills Development : पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को बनाएं इंप्रेसिव  

वेतनमान

रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 24,960 रुपये प्रतिमाह, रैंप ड्राइवर के लिए 21,270 रुपये प्रतिमाह और हैंडीमैन व हैंडीविमेन के लिए 18,840 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. 

आवेदन शुल्क 

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये दिये जायेंगे. भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन नि:शुल्क है.  

वॉक-इन-इंटरव्यू 

रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव एवं रैंप ड्राइवर के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 5 अक्तूबर, 2024 को सुबह 09 बजे से 12 बजे तक और हैंडीमैन/ हैुंडीविमेन के लिए 7 अक्तूबर, 2024 को सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होगा. 
इंटरव्यू का पता : श्री जगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी मंदिर के पास, वेंगूर, अंगमाली, एर्नाकुलम, केरल, पिन-683572. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.aiasl.in/resources/Recruitment%20Advertisement%20%20for%20Cochin%20Airport.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel