13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

West Bengal News, MLA Soumen Kumar Mahapatra, Soumen Kumar Mahapatra, Soumen Mohapatra, Covid-19 in West Bengal, Coronavirus in West Bengal, Coronavirus Pandemic, Coronavirus Outbreak: अब पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापत्र कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है, लेकिन उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि जांच में हो गयी है. महापात्र ने उनके संपर्क में आये लोगों से गृह पृथक-वास (होम कोरेंटिन) में रहने की अपील की है.

कोलकाता : अब पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापत्र कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है, लेकिन उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि जांच में हो गयी है. महापात्र ने उनके संपर्क में आये लोगों से गृह पृथक-वास (होम कोरेंटिन) में रहने की अपील की है.

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति चिंताजनक है और इसने मुझे भी नहीं बख्शा. लेकिन, मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है. मेरा सभी से अनुरोध है कि कृपया घर में रहें और सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें.’

सूत्रों ने बताया कि श्री महापात्र इस समय पूर्वी मिदनापुर जिला के पांसकुड़ा स्थित अपने आवास में ही गृह पृथक-वास (होम कोरेंटिन) में हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के अग्नि सेवा मंत्री सुजीत बोस भी मई महीने में कोविड-19 की चपेट में आ गये थे, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गये.

Also Read: कोविड-19 की मार : रोजगार की तलाश में ‘पलायन’ कर रहे पश्चिम बंगाल के बुनकर

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,274 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,870 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,794 हो गयी है.

कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति चिंताजनक है और इसने मुझे भी नहीं बख्शा. लेकिन, मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है. मेरा सभी से अनुरोध है कि कृपया घर में रहें और सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें.

सौमेन महापत्र, पर्यावरण मंत्री

बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार से 3,048 मरीज ठीक हो गये. राज्य में वर्तमान में 28,069 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 37,149 नमूनों की जांच की गयी.

Also Read: तेल के टैंकर में भरकर मवेशियों की हो रही थी तस्करी, औरंगाबाद से बंगाल जा रहे टैंकर को पलामू पुलिस ने किया जब्त

https://www.facebook.com/soumenofiicapage/posts/1689133141243709

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel