खड़गपुर (जितेश बोरकर) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल आगमन से पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने मेदिनीपुर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपीजी की टीम मेदिनीपुर स्थित स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड पहुंची, जहां अमित शाह की रैली होनी है.
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं में एक अमित शाह की रैली से पहले वहां तैयारियों का भी एसपीजी की टीम ने जायजा लिया. सभा स्थल पर पंडाल का निर्माण कर रहे कारीगरों को सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये.
शनिवार (19 दिसंबर) को गृह मंत्री की पश्चिम बंगाल यात्रा से पहले गुरुवार (17 दिसंबर) को एसपीजी की टीम ने सुरक्षा का जायजा लिया. गृह मंत्री की यात्रा को लेकर भाजपा समर्थकों में काफी उत्साह है. जनसभा को सफल बनाने के लिए जिला में भाजपा समर्थक रैली निकाल रहे हैं. नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं.
भाजपा के पश्चिमी मेदिनीपुर के जिला अध्यक्ष समित कुमार दास ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री की यह जनसभा मेगा शो साबित होगी. उन्होंने कहा कि अमित शाह की रैली में रिकॉर्ड भीड़ होगी. यही वजह है कि यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किये जा रहे हैं.

उधर, राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री व नंदीग्राम आंदोलन के नायक रहे शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे देने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गयी है कि वह 19 दिसंबर को अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का झंडा थाम लेंगे. इस दौरान उनके कई और समर्थक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि जेपी नड्डा की बंगाल यात्रा के दौरान उनके काफिले पर हुए हमले के बाद से केंद्रीय एजेंसियां भाजपा नेताओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गयी हैं. राज्य सरकार को भी भाजपा नेताओं के कार्यक्रम के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर रहने की सलाह दी गयी है.

Posted By : Mithilesh Jha

