मुख्य बातें
PM Modi In Haldia: ममता के राज में मोदी की बड़ी घोषणा : हम बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया पैसा भी देंगे. 10 करोड़ किसानों के खाते में 1.15 लाख करोड़ रुपये केंद्र ने भेजे. बंगाल पूछता है कि नंदीग्राम में खून बहाने वालों को ममता ने तृणमूल में शामिल क्यों किया. भारत को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है : मोदी. भारत माता की जय के नारे से भी ममता बनर्जी नाराज हो जाती हैं. ऐसा क्या हो गया कि देश आगे बढ़ गया और बंगाल पीछे रह गया, हल्दिया में नरेंद्र मोदी. हल्दिया में भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे से पीएम मोदी का स्वागत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया पहुंचे, सुनने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम. प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने हल्दिया जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला. प्रधानमंत्री मोदी के हल्दिया पहुंचने से पहले उनके पोस्टर फाड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. हल्दिया में अधोसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. आपको बता दें कि मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री का बंगाल का यह दूसरा दौरा है. पीएम के बंगाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

