35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Good News : जल्द शुरू होगी जोका-तारातला मेट्रो परिसेवा, मिली हरी झंडी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक और मेट्रो परिसेवा शुरू होने वाली है. रेलवे सुरक्षा आयोग ने जोका-तारातला मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखाई है. मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन महीने के भीतर यह मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक और मेट्रो परिसेवा शुरू होने वाली है. रेलवे सुरक्षा आयोग ने जोका-तारातला मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखाई है. मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन महीने के भीतर यह मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. रेल सुरक्षा आयुक्त अब्दुल लतीफ खान ने 10 नवंबर को अंतिम चरण में उस मार्ग की मेट्रो सेवा के सभी बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया था. उन्होंने मेट्रो स्टेशन, कंट्रोल पैनल, प्लेटफॉर्म, रेलवे सहित मेट्रो सेवाओं के सभी बुनियादी ढांचे की जांच की. उसके बाद उस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई है.

Also Read: लाॅटरी घोटाला : सीबीआई का खुलासा इनामुल हक को भी मिला था 50 लाख की लॉटरी का ईनाम
छह स्टेशनों के साथ पहले चरण में सेवा शुरू करने की पहल

इससे पहले जोका और तारातला के बीच साढ़े छह किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर पहली बार 15 सितंबर को चलाई गई थी . मेट्रो अधिकारियों की ओर से उस रूट पर कुल छह स्टेशनों के साथ पहले चरण में सेवा शुरू करने की पहल की जा रही है. छह स्टेशन जोका, ठाकुरपुकुर, शेखरबाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला तक मेट्रो परिसेवा को शुरु किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अभी उस लाइन पर एक ही ट्रेन चलेगी . ट्रेन के एक टर्मिनल स्टेशन को छोड़ने और दूसरे टर्मिनल पर पहुंचने के बाद ट्रेन विपरीत दिशा में वापस आ जाएगी . यात्री सेवाएं शुरू होने के लिए स्टेशन को तैयार रखने के अलावा अप और डाउन लाइन भी बिछाई जा चुकी है.

Also Read: बर्दवान कॉर्ड लाइन में ट्रेनें रद्द,संतरागाछी ब्रिज को बंद करने की तैयारी शुरु,यात्रियों की बढ़ी परेशानी
हमारा लक्ष्य अगस्त 2023 तक सेवा शुरू करने का है

मिली जानकारी के अनुसार न्यू गरिया हवाई अड्डा लाइन के 6.2 किलोमीटर के मार्ग न्यू गरिया और रूबी क्रासिंग के लिए सीआरएस निरीक्षण होना बाकी है. इसका परीक्षण भी सितंबर में शुरू किया गया था. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का 16.6 किलोमीटर का पूरा मार्ग, साल्ट लेक में सेक्टर-पांच को हावड़ा मैदान से जोड़ने वाले रूट का काम अगले साल जून और अगस्त के बीच पूरा होने की संभावना है. हमारा लक्ष्य अगस्त 2023 तक न्यू गरिया से रूबी क्रासिंग तक मेट्रो परिसेवा को बहाल किया जाएं.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : आज से शुरू हो रहा है विधानसभा का शीतकालीन सत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें