Durga Puja 2022 : पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा की धूम है. हर पूजा पंडाल अपने खास थीम के जरिये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनने को तैयार है. आज हम आपको ऐसे ही एक पूजा पंडाल के दर्शन कराने वाले है’ जो बंगाल के प्रसिद्ध पूजा पंडालों में से एक है.जी हां काॅलेज स्कावयर का पूजा पंडाल इस बार लेकर आया है अनोखा थीम जिसे नाम दिया गया है वृंदावन का प्रेम मंदिर.पूरे पूजा मंडप को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है जैसे आपको महसूस होगा कि आप वृंदावन में आ गये है.

वृंदावन के प्रेम मंदिर को दर्शाने का कारण यह है आज जिस तरह से लोगों में आपसी हिंसा बढ़ते जा रही उसे समाप्त कर लोग आपस में प्रेम करें और हिंसा को समर्थन ना करें. काॅलेज स्कावायर में आपकाे बाहर वृंदावन का प्रेम मंदिर देखने को मिलेगा तो जैसे ही आप मंडप के अंदर प्रवेश करेंगे आपको शीशमहल के दर्शन होंगे. कांच का काम बड़ी खूबसूरती से किया गया है.

कॉलेज स्क्वायर में वहीं पंडाल के अंदर अजादी के अमृत महोत्सव का पालन करते हुए आपको स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें भी नजर आयेंगी. यहा आकर तीन तरह के एहसास आपके दिल काे छू जाएंगे़ वहीं लाइटिंग व सजावट भी बेहद खूबसूरती से की गई है जो पंडाल को अलग सुंदरता प्रदान कर रही है.

काॅलेज स्कावायर में लाइटिंग व सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. पूजा कमेटी के सदस्य ने बताया कि रात के समय यहां पर बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.एलईडी लाइट के साथ ही रंग बिरंगे लाइट बल्ब का इस्तेमाल किया गया है ताकि रात के समय यह लाइटिंग पूरे पूजा पंडाल को खुबसूरत बना दें .इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.


