13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal : चिटफंड मामले में राजू साहनी के करीबी संजय सिंह को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. बुधवार को चिटफंड मामले में हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन राजू साहनी के करीबी व्यवसायी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. बुधवार को चिटफंड मामले में हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन राजू साहनी (Raju Sahani) के करीबी व्यवसायी संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई अब तक इस मामले में राजू साहनी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है की दुर्गापुर निवासी संजय सिंह को सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. शब्दों में कई विसंगतियों के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया . सीबीआई ने कहा, यह गिरफ्तारी सन्मार्ग चिटफंड मामले में हुई है. संजय सिंह को पहले ही स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका है.

Also Read: मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत व सैगल की भूमिका तलाश रही ईडी, संपत्ति से जुड़ी तथ्यों की जांच जारी
संजय सिंह को आसनसोल कोर्ट में किया जाएगा पेश

राजू साहनी के करीबी व्यवसायी संजय सिंह को बुधवार की सुबह आसनसोल ले जाया जा रहा है. जहां उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई उन्हें अपनी हिरासत में लेने के लिए आवेदन करेगी. सीबीआई को संजय सिंह के निजी निवेश फर्मों के साथ कई व्यापारिक संबंधों के सबूत मिले हैं. इस संबंध में संजय सिंह से पहले पूछताछ की गई थी . लेकिन खबर है कि उन्होंने किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया. इसीलिए उसे गिरफ्तार किया गया. सीबीआई संजय सिंह के व्यापार और वित्तीय लेनदेन के बारे में विस्तृत जानकारी लेने की तैयारी में लगी हुई है.

Also Read: पश्चिम बंगाल: कालीपूजा के दिन बानतल्ला के चमड़ा फैक्ट्री में भयावह आग, दमकल की 16 गाड़ियां भेजी गयीं
सीबीआई का दावा है कि हांगकांग और बैंकॉक में भी कई कंपनियां

इस मामले में सीबीआई पहले ही राजू साहनी के नाम से कोर्ट में विस्फोटक जानकारी पेश कर चुकी है. सीबीआई का दावा है कि हांगकांग और बैंकाक समेत थाईलैंड में राजू की 3 कंपनियों का पता लगा लिया गया है. जांचकर्ताओं ने यह भी दावा किया . राजू के घर और रिजॉर्ट से 80 लाख रुपये भी बरामद किए गए. सीबीआई का मानना ​​है कि इस निजी निवेश कंपनी के पैसे का इस्तेमाल उसके बिजनेस सेक्टर में भी किया गया है. आगे सीबीआई को और भी तथ्यों के मिलने की उम्मीद है.

Also Read: West Bengal: उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में तृणमूल नेता को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel