22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल भाजपा ने सोशल मीडिया का बनाया प्रचार का हथियार, इंस्टाग्राम पर हुए एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

कोरोना महामारी (coronavirus) व लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर भाजपा (BJP on social media) ने प्रचार के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाया है. राजनीतिक कार्यक्रमों, मोदी सरकार (Modi government) की उपलब्धियों व ममता सरकार की खामियों को बखूबी सोशल मीडिया (Social media) के विभिन्न माध्यम से भाजपा उजागर कर रही है. सोशल मीडिया में भाजपा इस्टाग्राम, (BJP instagram) ट्वीटर,(Twitter) फेसबुक, (Facebook) वाट्सऐप्प (Whstapp) का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रही है. भाजपा के मीडिया वाट्सऐप्प ग्रुप (Whatsapp group) में सूचित किया गया है कि भाजपा की बंगाल इकाई के इंस्टाग्राम (BJP followers in Instagram) पर फॉलोवर्स की संख्या एक लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि बंगाल भाजपा के फेसबुक पेज को 14,79,852 लोगों ने लाइक किया है. बंगाल इकाई के ट्वीटर क 1.70 लाख फॉलो कर रहे हैं. बंगाल इकाई के यू ट्यूब पेज को लगभग 90 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं.

कोलकाता: कोरोना महामारी व लॉकडाउन के मद्देनजर भाजपा ने प्रचार के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाया है. राजनीतिक कार्यक्रमों, मोदी सरकार की उपलब्धियों व ममता सरकार की खामियों को बखूबी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम से भाजपा उजागर कर रही है. सोशल मीडिया में भाजपा इस्टाग्राम, ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सऐप्प का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रही है. भाजपा के मीडिया वाट्सऐप्प ग्रुप में सूचित किया गया है कि भाजपा की बंगाल इकाई के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या एक लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि बंगाल भाजपा के फेसबुक पेज को 14,79,852 लोगों ने लाइक किया है. बंगाल इकाई के ट्वीटर क 1.70 लाख फॉलो कर रहे हैं. बंगाल इकाई के यू ट्यूब पेज को लगभग 90 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि भाजपा के आइटी सेक्शन को हैंडल करने के लिए एक विशेष टीम है, जिसका राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख अमित मालवीय हैं. भाजपा के प्रदेश इकाई के साथ-साथ भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी चाहे वे राष्ट्रीय हों या प्रादेशिक उनका खुद का फेसबुक पेज, ट्वीटर अकाउंट है, जिन पर उनके राजनीतिक बयान व गतिविधियों को पोस्ट किया जाता रहता है. भाजपा के वरिष्ठ नेता का कहना है कि भाजपा में 2009 से आइटी प्रकोष्ठ काम कर रहा है. 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में आइटी इकाई ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वर्तमान में कोरोना की महामारी के बाद वर्चुअल मीडिया की उपस्थिति बढ़ी है. अब बिजनेस से लेकर शिक्षा सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हो रहा है.

Also Read: बंगाल में टीएमसी में फूट पर भाजपा का तंज, कहा-ताश के पत्तों की तरह बिखरेगी टीएमसी

हाल में भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के आला नेताओं की वर्चुअल जन संवाद शुरू किया है. श्री शाह के जनसंवाद को एक करोड़ से अधिक लोगों ने डॉयरेक्ट देखा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद राजनीतिक लड़ाई का खेल भी बदला है और प्लेटफार्म भी बदल जायेगा. प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि अन्य प्लेटफार्म की तरह सोशल मीडिया भी एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है और यह जनता से जुड़ा हुआ है. जनता की इसमें सक्रिय भागीदारी है और भाजपा जनता से संवाद स्थापित करने के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रही है. वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टैंसिंग महत्वपूर्ण हो गया है. उसमें सोशल मीडिया और वर्चुअल जन संवाद की उपयोगिता और भी बढ़ गयी है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel