Zepto: क्विक ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप चलाने वाले दो लड़के कैवल्य वोहरा और आदित पलिचा ने कैपिटल मार्केट में धमाल मचा रखा है. 21-22 साल के इन दोनों यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर को हुरुन इंडिया ने 2024 के लिए जारी की गई अमीरों की सूची में शामिल किया है. हुरुन इंडिया ने इसकी रिपोर्ट गुरुवार को जारी की. अब सबसे बड़ी खबर यह है कि इन दोनों युवा उद्यमियों की कंपनी जेप्टो ने फंडरेज जरिए 350 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जेप्टो ने जून में फंडरेज करने के बाद कंपनी के 5 बिलियन डॉलर के वैल्यूशन पर फॉलो-ऑन फाइनेंसिंग राउंड में 340 मिलियन डॉलर जुटाए. चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले महीनों के दौरान जेप्टो ने 1 बिलियन से अधिक रकम जुटा लिये हैं.
जनरल कैटलिस्ट फॉलो-ऑन फाइनेंसिंग राउंड का किया नेतृत्व
मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जिस फॉलो-ऑन फाइनेंसिंग राउंड के जरिए जेप्टो ने फंडरेज किए हैं, उसका नेतृत्व जनरल कैटलिस्ट ने किया. इसमें ड्रैगन फंड और एपिक कैपिटल नए निवेशक के तौर पर शामिल हुए. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जेप्टो के मौजूदा निवेशक स्टेपस्टोन, लाइडस्पीड, डीएसटी और कॉन्ट्रारी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी.
Zepto ने जून में जुटाए थे 665 मिलियन डॉलर
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आदित पलीचा की ग्रॉसरी डिलीवरी वाली ई-कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने जून 2024 में 665 मिलियन डॉलर जुटाए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपना आईपीओ लाना चाहती है और आईपीओ जाने से पहले वह अपने डार्क स्टोर की संख्या को बढ़ाकर दोगुना भी करने की चाहत रखती है. जेप्टो के 21 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदित पलीचा ने कहा कि जनरल कैटलिस्ट ने नीरज अरोड़ा जैसे निवेशक को अपने साथ लाने का मौका प्रदान किया, जिन्हें हम खोना नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा कि हमारी बैलेंस शीट को मजबूत करना हमारी रणनीति में शामिल है. खासकर यह तब जरूरी हो जाता है, जब कंपनी मजबूत डेवलपमेंट और ऑपरेटिंग लीवरेज देना जारी रखना चाहती है.
इसे भी पढ़ें: आदित्य पलिचा और कैवल्य वोहरा सबसे यंग के अरबपति, उम्र मात्र 21 और 22 साल
देश के 10 नए शहरों में एंट्री करना चाहती है Zepto
मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि जेप्टो इस साल देश के 10 नए शहरों में एंट्री करके अपने कारोबार का विस्तार करने की रणनीति पर काम कर रही है. इनमें अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ जैसे शहर भी शामिल हैं. इसके साथ ही, जेप्टो अपने मौजूदा बाजार में तेजी के रुख को बरकरार रखेगी और बिक्री के कारोबार को बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ाना उसकी रणनीति में शामिल है.
इसे भी पढ़ें: UPS: यूनिफाइड पेंशन स्कीम से सरकारी कर्मचारियों को फायदा, मगर प्राइवेट का क्या?