20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहीर खान ने मुंबई में 11 करोड़ रुपये में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, परिवार संग बसाएंगे नया आशियाना

Zaheer Khan: पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई संग मुंबई में 2,600 वर्ग फुट का लग्जरी अपार्टमेंट 11 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसमें तीन कार पार्किंग शामिल हैं.

Zaheer Khan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपनी पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई शिवजीत घाटगे के साथ मुंबई के लोअर परेल में 2,600 वर्ग फुट का एक लग्जरी अपार्टमेंट 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस जानकारी की पुष्टि रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने की है.

स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा के बाद यह लेनदेन फरवरी 2025 में दर्ज किया गया. यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई में स्थित है, जिसे इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है. इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,158 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्र 2,590 वर्ग फुट है, साथ ही इसमें तीन कार पार्किंग स्थल शामिल हैं.

इस संपत्ति सौदे में 66 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया गया है. रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के मुताबिक, इंडियाबुल्स स्काई एक तीन एकड़ में फैली रेडी-टू-मूव-इन आवासीय परियोजना है. वर्तमान में, इस परियोजना में पुनर्विक्रय संपत्तियों की औसत कीमत 49,096 रुपये प्रति वर्ग फुट है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी ने शेयर बाजार में लिया कर्ज, चुकाने की जिम्मेदारी पति की

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें