23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशन के पैसों का IPO और एनएसई की टॉप कंपनियों में कर सकेंगे निवेश, नोटिफिकेशन जारी करने वाला है पीएफआरडीए

पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा कि रेग्युलरी का लक्ष्य रिटायरमेंट फंड के मेंबर्स की संख्या में बढ़ोतरी करना है. इस समय पीएमएफ इक्विटी घटक को सिर्फ ऐसे शेयरों में निवेश कर सकते हैं, जिनका बाजार पूंजीकरण 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है और जो विकल्प तथा वायदा कारोबार के योग्य हैं.

मुंबई : रिटायरमेंट के बाद अगर आप अपने पेंशन के पैसों को शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो आपकी यह चाहत जल्द ही पूरी होने वाली है. मंगलवार को पेंशन रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉर्टी (पीएफआरडीए) ने कहा कि पेंशन फंड मैनेजर (पीएफएम) को जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) और प्रमुख शेयरों में निवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद, निवेशक रिटायरमेंट के बाद अपने पेंशन फंड का इस्तेमाल शेयर बाजार में निवेश के लिए कर सकेंगे.

पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा कि रेग्युलरी का लक्ष्य रिटायरमेंट फंड के मेंबर्स की संख्या में बढ़ोतरी करना है. इस समय पीएमएफ इक्विटी घटक को सिर्फ ऐसे शेयरों में निवेश कर सकते हैं, जिनका मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है और जो विकल्प तथा वायदा कारोबार के योग्य हैं.

दो-तीन दिनों में जारी होगी अधिसूचना

बंद्योपाध्याय ने कहा कि इससे फंड मैनेजर्स के लिए अवसर सीमित हो जाते हैं. उन्होंने एवेन्यू सुपरमार्केट का उदाहरण दिया, जहां पीएफएम प्रतिबंधों के कारण निवेश नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा कि हम दो या तीन दिनों में नए नियमों को अधिसूचित करेंगे, जो उन श्रेणियों पर अधिक उदार रुख रखते हैं, जहां इक्विटी निवेश किया जा सकता है.

किसमें कर सकेंगे निवेश

उन्होंने कहा कि नए नियमों के तहत पीएफएम आईपीओ, फॉलो-ऑन सार्वजनिक पेशकश, बिक्री पेशकश में निवेश कर सकेंगे. इसके अलावा, एनएसई और बीएसई पर कारोबार करने वाले टॉप 200 शेयरों में भी निवेश की इजाजत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इक्विटी में अधिक निवेश के पक्षधर हैं. हालांकि, जोखिमों को कम करने के लिए जरूरी निर्देश बने रहेंगे.

एनपीएस में 2.90 करोड़ एपीएस के ग्राहक

बंद्योपाध्याय ने कहा कि एनपीएस ग्राहकों की कुल संख्या 4.37 करोड़ है, जिसमें से अधिकतम 2.90 करोड़ अटल पेंशन योजना के तहत हैं. हम वित्त वर्ष 2021-22 में सदस्य आधार को एक करोड़ बढ़ाने का लक्ष्य बना रहे हैं, जिसमें एपीवाई के 90 लाख सदस्य होंगे.

Also Read: बचत खाते की तरह आप एनपीएस अकाउंट से कर सकते हैं पैसों की निकासी, टर्म एंड कंडीशन लागू

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel