15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhabi Puri Buch: कौन हैं माधवी पुरी बुच? भारत सरकार ने बनाया है SEBI का चेयरपर्सन

Madhabi Puri Buch: माधवी पुरी बुच इसके पहले चीन के शंघाई में स्थित नव विकास बैंक की सलाहकार थीं. उन्होंने निजी इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल के सिंगापुर कार्यालय के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.

Madhabi Puri Buch: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को पहली महिला चेयरपर्सन मिली है. नाम है माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch). भारत सरकार ने उन्हें सेबी का नया प्रमुख नियुक्त किया है. माधवी सेबी की पूर्णकालिक सदस्य रह चुकीं हैं. उन्होंने अजय त्यागी (Ajay Tyagi) का स्थान लिया है, जिनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है.

तीन साल के लिए हुई है बुच की नियुक्ति

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए बुच की नियुक्ति को मंजूरी दी है. उनकी नियुक्ति के संबंध में जल्द ही औपचारिक आदेश जारी किया जायेगा. माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) इसके पहले चीन के शंघाई में स्थित नव विकास बैंक की सलाहकार थीं. उन्होंने निजी इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल (Greater Pacific Capital) के सिंगापुर कार्यालय के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.

  • माधवी पुरी बुच सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन ही नहीं, इस पोस्ट पर पहुंचने वाली प्राइवेट सेक्टर की पहली हस्ती हैं, जो सेबी की चीफ बनी हैं.

  • माधवी पुरी बुच ने अपने करियर की शुरुआत आईसीआईसीआईसी बैंक से की थी. फरवरी 2009 से मई 2011 तक ICICI की एमडी और सीईओ रहीं.

  • माधवी पुरी बुच 2011 में वह सिंगापुर चली गयीं. वहां Greater Pacific Capital LLP में बड़ी जिम्मेदारी संभाली.

ICICI में लंबे समय तक काम कर चुकी हैं माधवी पुरी बुच

माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) का आईसीआईसीआई (ICICI) समूह में एक लंबा कार्यकाल था. उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (ICICI Securities Limited) में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) तथा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है. सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने वाली माधवी पुरी बुच ने भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (IIM-Ahmedabad) से एमबीए की पढ़ाई की.

Also Read: SEBI Recruitment 2022: सेबी में ऑफिसर ग्रेड के लिए निकला नोटिफिकेशन, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
टेक्नोलॉजी कमेटी की अध्यक्ष रही हैं माधवी

इससे पहले माधवी पुरी बुच को सेबी की ओर से बनाये गये टेक्नोलॉजी कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. सुश्री बुच सेबी के इस सर्वोच्च पद को संभालने वाली पहली महिला ही नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी ऐसी पहली हस्ती हैं, जो सेबी की कमान संभालने जा रही हैं.

दिसंबर में मंगाये गये थे आवेदन

वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर 2021 में ही सेबी के चेयरमैन पद के लिए आवेदन मंगाये थे. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2021 थी. 22 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा था कि सेबी के चेयरपर्सन की पोस्ट के लिए आवदेन करने वालों की शॉर्ट लिस्टिंग अभी बाकी है.

ऐसे होती है सेबी के चेयरमैन की नियुक्ति

उल्लेखनीय है कि रेगुलेटर्स की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाली फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अप्वाइंटमेंट सर्च कमेटी आवेदन करने वालों की शॉर्ट लिस्टिंग करती है. इसके बाद होने वाली चर्चा में FSRASC पीएम की अध्यक्षता में बनने वाली अप्वाइंटमेंट कमेटी के सामने शॉर्ट लिस्ट किये गये नाम का प्रस्तावित करती है. इस समिति की मंजूरी मिलने के बाद सेबी के चेयरमैन की नियुक्ति की जाती है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें