14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Income Tax Refund: क्या आईटीआर रिफंड का दावा करने में हुई बड़ी चूक? आयकर विभाग भेज सकता है नोटिस

आईटी विभाग वेतनभोगी वर्ग को उनके फॉर्म 16 में उल्लिखित राशि में गलत दावा या अधिक रिफंड के लिए नोटिस भेजा रहा है. इसके अलावा व्यवसायियों को अधिक नुकसान या गलत दावे दिखाने पर जांच कर नोटिस भेजा जा सकता है.

आयकर विभाग द्वारा आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग में हुई गलतियों और टीडीएस कटौती संबंधित करदाताओं के दावों की जांच कर रहा है. ऐसे में कई करदाताओं को आयकर विभाग से नोटिस मिल सकता है. समय पर आईटीआर फाइल नहीं करना, गणना में त्रुटि सहित कई कारणों से आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है. इसके लिए विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वाला है.

तो इसलिए आपको मिलेगा नोटिस

आईटी विभाग वेतनभोगी वर्ग को उनके फॉर्म 16 में उल्लिखित राशि में गलत दावा या अधिक रिफंड के लिए नोटिस भेजा रहा है. इसके अलावा व्यवसायियों को अधिक नुकसान या गलत दावे दिखाने पर जांच कर नोटिस भेजा जा सकता है. धारा 80सी के तहत निवेश, होम लोन पर ब्याज और भुगतान किए गए किराए जैसे विभिन्न मदों के तहत छूट का दावा करने के लिए करदाताओं को नोटिस भी भेजे जा रहे हैं.

31 जुलाई थी ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि

आकलन वर्ष AY 2022-2023 के लिए व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई थी. निर्धारित समय सीमा में अगर कोई करदाता आईटीआर फाइल नहीं कर सका है तो उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है. इसके साथ ही करदाता को आईटी विभाग से आईटीआर को सत्यापित और संशोधित करने के लिए एक मेल मिल सकता है यदि निवेश का सबूत गुम है या गलत छूट का दावा किया गया है.

गलत छूट दावों के लिए देना होगा इतना दंड

एक करदाता को असेसमेंट में जोड़ने पर 200% जुर्माना और अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए करदाताओं को भी जांच कर लेनी चाहिए. सबसे पहले फॉर्म 16 में उल्लिखित कटौती के साथ अपने दावे का मिलान करें. साथ ही फॉर्म 26AS के साथ अपनी कटौती का मिलान करें. आपको बता दें कि टीडीएस राशि फॉर्म 26AS और फॉर्म 16 या 16A दोनों में समान होनी चाहिए.

Also Read: अक्षय कुमार एक बार फिर बने सबसे ज्यादा टैक्स भरनेवाले स्टार, आयकर विभाग से मिला ‘सम्मान पत्र’
15 दिनों के भीतर करें ये काम

अगर आपके दावे गलत निकलते हैं तो आयकर विभाग आपको नोटिस भेज सकता है. इसके लिए आप पहले से तैयार रहें. बताते चले कि इस तरह का नोटिस मिलने के बाद आपको पहले सभी निवेशों का सबूत इकट्ठा करना चाहिए और 15 दिनों के भीतर आईटीआर फाइलिंग को संशोधित करना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel