19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉरेन बफे के वारिस का हो गया खुलासा, जानें किस-किस को मिलेगी संपत्ति

Warren Buffett Heirs: बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं. उनके पास करीब 118 अरब डॉलर की संपत्ति है और इसी के साथ वे दुनिया के टॉप फाइव अमीरों में से एक हैं. पिछले कुछ महीनों से उनकी संपत्ति के वारिसों के लेकर चर्चा जोरों पर है.

Warren Buffet Heirs: दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे अपने अरबों डॉलर के साम्राज्य को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार खबर यह है कि उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर योजना स्पष्ट कर दी है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति के वारिसों के बारे साफ कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया यह जा रहा है कि उनके करीबी दोस्त बिल गेट्स को इस संपत्ति में से एक पैसा भी नहीं मिलेगा.

वॉरेन बफे का साम्राज्य

वॉरेन बफे की कुल संपत्ति लगभग 118 अरब डॉलर (2025 तक) है, जिससे वह दुनिया के शीर्ष पांच अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं. उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे में निवेश के रूप में है. वॉरेन बफे हमेशा से अपनी सादगी और परोपकारी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध रहे हैं.

वॉरेन बफे के कौन होंगे वारिस

बफे ने स्पष्ट किया है कि उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनके परोपकारी मिशनों और चैरिटी में जाएगा. उन्होंने गिविंग प्लेज नामक पहल के तहत अपनी संपत्ति का 99% हिस्सा दान करने का वादा किया है. इसके अलावा, वॉरेन बफे के पारिवारिक सदस्यों में उनके तीन बेटे सुसान, हावर्ड और पीटर भी उनकी संपत्ति के वारिस होंगे. हालांकि, बच्चों को उनकी संपत्ति का छोटा हिस्सा ही मिलेगा. बफे का मानना है कि बच्चों को पर्याप्त पैसा मिलना चाहिए, ताकि वे कुछ भी कर सकें, लेकिन इतना नहीं कि वे कुछ करना बंद कर दें.

वॉरेन बफे चैरिटी और फाउंडेशन

वॉरेन बफे की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और अन्य चैरिटी संगठनों को दिया जाएगा. गिविंग प्लेज के तहत वॉरेन बफे ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ वैश्विक परोपकारी परियोजनाओं में हिस्सा लेने का संकल्प लिया है.

इसे भी पढ़ें: Bank Holiday: मकर संक्रांति पर बैंक रहेंगे बंद या होगा कामकाज? चेक करें लिस्ट

बिल गेट्स को क्यों नहीं मिलेगी संपत्ति?

वॉरेन बफे और बिल गेट्स की दोस्ती दशकों पुरानी है और दोनों एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करते हैं. हालांकि, बफे ने हमेशा स्पष्ट किया है कि उनकी संपत्ति का उपयोग मानवता की भलाई के लिए होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत मित्रों या परिचितों के लिए उसका इस्तेमाल हो. वॉरेन बफे का मानना है कि धन का इस्तेमाल समाज की सेवा के लिए होना चाहिए. उन्होंने अपने बच्चों को कड़ी मेहनत और खुद की सफलता के लिए प्रेरित किया है.

इसे भी पढ़ें: स्टैंडर्ड ग्लास की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, 26% उछाल के साथ हुई शेयरों की लिस्टिंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel