16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vladimir Putin Net Worth: 67 लाख का गोल्डन टॉयलेट और 76 हजार का ब्रश, कभी मजदूर के बेटे रहे पुतिन, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं

Vladimir Putin Net Worth: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत दौरे पर हैं. आधिकारिक दस्तावेजों में उनकी सैलरी सीमित बताई जाती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स उनके पास अरबों डॉलर की गुप्त संपत्ति और बेहद महंगी लक्ज़री चीज़ें होने का दावा करती हैं.

Vladimir Putin Net Worth: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 4 दिसंबर की शाम भारत पहुंच रहें हैं. लगभग 30 घंटे के इस दौरे में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत–रूस वार्षिक शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. यात्रा के एजेंडे में ऊर्जा सहयोग, सुरक्षा, रणनीतिक साझेदारी और व्यापार जैसे अहम विषय शामिल हैं. इसी बीच एक बार फिर से 70 वर्ष पुतिन की निजी दौलत और लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है. आईए जानते है विस्तार आखिर कितनी संपत्ति के मालिक है व्लादिमिर पुतिन.

क्रेमलिन के आधिकारिक दस्तावेजो के मुताबिक, पुतिन की सालाना आय करीब 1.4 लाख अमेरिकी डॉलर बताई जाती है. कागजों में उनकी संपत्ति भी सीमित दिखाई जाती है. एक साधारण अपार्टमेंट, कुछ वाहन और निजी इस्तेमाल की छोटी संपत्तियां. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया और वित्तीय विशेषज्ञों का दावा इससे बिल्कुल उलटा है, जिसके अनुसार पुतिन की असली संपत्ति कहीं अधिक और बेहद गोपनीय है.

200 अरब डॉलर तक की अटकलें (Vladimir Putin Net Worth )

वित्तीय विशेषज्ञ और निवेशक बिल ब्राउडर के अनुसार, पुतिन की कुल संपत्ति 200 अरब अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है. ब्राउडर का दावा है कि यह संपत्ति 2003 के बाद तेजी से बढ़ी, जब मशहूर रूसी ओलिगार्क मिखाइल खोडोरकोव्स्की को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

उनके मुताबिक, इसके बाद अन्य बड़े कारोबारी सत्ता के दबाव में पुतिन के करीबी बन गए और कथित तौर पर अपनी आय का बड़ा हिस्सा सत्ता से जुड़े नेटवर्क को देने लगे. यदि 200 अरब डॉलर का यह अनुमान सही माना जाए, तो पुतिन दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जा सकते हैं. एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे, लेकिन मार्क जुकरबर्ग से आगे.

लग्जरी लाइफस्टाइल और रहस्यमयी संपत्तियां

अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाएं और चैनल पुतिन को अक्सर महंगी लग्जरी घड़ियां पहने दिखाती हैं, जिनकी कीमत उनकी घोषित वार्षिक आय से कई गुना ज़्यादा बताई जाती है. उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वे प्रत्यक्ष रूप से नहीं, बल्कि अपने करीबी सहयोगियों के नाम पर कई आलीशान घर, सैकड़ों महंगी कारें, दर्जनों निजी हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर के असली मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में सबसे ज्यादा चर्चा समुद्र तट पर बने तथाकथित ‘पुतिन पैलेस’ की होती है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.4 बिलियन डॉलर (लगभग 12,600 करोड़ रुपये) बताई जाती है.

महल की खासियतें

  • विशाल स्विमिंग पूल
  • निजी थिएटर और कैसीनो
  • वाइन सेलर और नाइट क्लब
  • चर्च और लग्ज़री गेस्ट हाउस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाथरूम में 850 डॉलर का इटैलियन टॉयलेट ब्रश और 1,250 डॉलर का टॉयलेट पेपर होल्डर तक लगाया गया है. महल और अन्य रिहायशी परिसरों की देखरेख के लिए लगभग 40 लोगों का स्थायी स्टाफ रहता है, जिस पर हर साल लाखों डॉलर खर्च होने का दावा किया जाता है.

‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ और हवाई शौक

पुतिन को हवाई सफर का खास शौक बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास करीब 58 निजी विमान और हेलीकॉप्टर हैं. इनमें सबसे चर्चित विमान है ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’, जिसकी कीमत लगभग 716 मिलियन डॉलर बताई जाती है. कहा जाता है कि इसमें सोने से बना टॉयलेट (करीब 75,000 डॉलर कीमत), लग्ज़री बेडरूम और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

22 डिब्बों वाली ‘घोस्ट ट्रेन’

पुतिन की सुरक्षा और शान का प्रतीक मानी जाने वाली 22 डिब्बों की बुलेटप्रूफ ट्रेन भी काफी चर्चित है. इस ट्रेन में आधुनिक जिम,मसाज और स्किन-केयर पार्लर ,एंटी-एजिंग मशीनें, तुर्की बाथ स्टीम रूम, निजी मूवी थिएटर और जैसी सुविधाएं बताई जाती हैं. पूरी तरह से बख्तरबंद यह ट्रेन आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों से भी लैस है. इसके निर्माण पर करीब 74 मिलियन डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया जाता है.

Also Read: रुपये के कमजोर होने से आम आदमी की जेब पर क्या असर होगा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel